Harry Brook out from IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. लेकिन इससे पहले ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम को तगड़ा झटका लगा है. 4 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि खर्च कर दिल्ली कैपिटल्स में शामिल किए गए इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) आईपीएल से बाहर हो गए हैं.
हैरी ब्रूक ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए IPL 2024 से नाम वापस ले लिया है. इंग्लैंड के इस स्टार बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले साल आईपीएल में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था.
यह भी पढ़ें: IPL Players History: 2008 आईपीएल में डेब्यू करने वाले ये 12 प्लेयर... आज भी मचा रहे गदर, बना सकते हैं अपनी अलग टीम
2023 सीजन में हैरी ब्रुक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत में खरीदा था. लेकनि वो 21 से भी कम के एवरेज से महज 190 रन ही बना सके थे. नतीजतन, फ्रेंचाइजी ने उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उनको 4 करोड़ रुपये में खरीद लिया था.
ब्रूक हाल ही में भारत दौरे पर जाने वाली इंग्लैंड टीम में भी नहीं थे. ब्रुक ने टेस्ट सीरीज के लिए अंतिम समय में नाम वापस ले लिया था. ब्रूक ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से फैमिली को प्राइवेसी देने की मांग देते करते हुए नाम वापस लिया था.
Buy English players at the IPL Auction at your own peril 🫣🙄
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 13, 2024
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस तरह हैरी ब्रुक के बाहर होने पर सवाल उठाए, उन्होंने X पर पोस्ट किया- आईपीएल नीलामी में अंग्रेजी खिलाड़ियों को अपने जोखिम पर खरीदें.
इंग्लैंड के खिलाड़ियों से नाराज हैं आईपीएल फ्रेंचाइजी
आईपीएल फ्रेंचाइजियों में अंग्रेज खिलाड़ियों के एटीट्यूड को देखते हुए नाराजगी है. दरअसल, इस तरह से कई टीमों का कॉम्बिनेशन आईपीएल से पहले गड़बड़ा जाता है. अब इस मामले में आईपीएल फ्रेंचाइजी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ इस मुद्दे को सुलझाने पर विचार कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant Play IPL 2024: आईपीएल फैन्स के लिए खुशखबरी... ऋषभ पंत को मिला ग्रीन सिग्नल! मैदान पर मचाएंगे धूम
एक फ्रेंचाइजी अधिकारी ने कहा, एक बार जब खिलाड़ी ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं, तो उन्हें अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करना चाहिए. इससे मुकरना अनप्रोफेशनल है, बीसीसीआई को इस पर ध्यान देना चाहिए.
पहले भी अचानक हटे हैं खिलाड़ी
वैसे इस तरह कई विदेशी खिलाड़ी अचानक आईपीएल से पहले भी हट चुके हैं. इनमें इंग्लैंड के ही एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय शामिल हैं. वहीं मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी भी पूर्व में इसी तरह के कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले चुके हैं. अब चूंकि ब्रूक दिल्ली कैपिटलस की टीम से हट गए हैं, ऐसे में अब उनके रिप्लेसमेंट की तलाश हो रही है. ब्रुक ने इंग्लैंड टीम के मौजूदा बेन स्टोक्स-ब्रैंडन मैकुलम के बैजबॉल स्टाइल बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाई थी.