scorecardresearch
 

IPL 2024 CSK vs GT Update: चेन्नई की आंधी में उड़ी गुजरात टीम... IPL 2023 फाइनल का बदला नहीं ले सके शुभमन गिल

IPL 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरा मैच जीत लिया है. मंगलवार को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई टीम ने गुजरात टाइटन्स को करारी शिकस्त दी. इससे पहले चेन्नई ने IPL 2023 के फाइनल में भी गुजरात को हराकर खिताब जीता था.

Advertisement
X
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम. (@IPL)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम. (@IPL)

IPL 2024 CSK vs GT Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. पहली बार ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में उतरी चेन्नई टीम ने लगातार अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया है. सीएसके ने चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) को 63 रनों से करारी शिकस्त दी.

Advertisement

इस मुकाबले में गुजरात टीम के कप्तान शुभमन गिल के पास IPL 2023 में मिली हार का बदला लेना का अच्छा मौका था, लेकिन बदकिस्मती से वो ऐसा नहीं कर सके. बता दें कि आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई टीम ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर ही खिताब जीता था. उसके बाद अब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं.

गुजरात के लिए कोई बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ सका

इस मुकाबले में चेन्नई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रनों का टारगेट सेट किया था. इसके जवाब में गुजरात की टीम 8 विकेट गंवाकर 143 रन ही बना सकी और मुकाबला गंवा दिया. गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए.

जबकि ऋद्धिमान साहा और डेविड मिलर 21-21 रन बनाकर आउट हुए. गुजरात का कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका और टीम ने मुकाबला गंवा दिया. चेन्नई टीम के लिए दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट झटके. जबकि मथीशा पथिराना और डेरेल मिचेल ने 1-1 विकेट लिया.

Advertisement

गुजरात की पारी का स्कोरकार्ड: (143/8, 20 ओवर)

खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
शुभमन गिल 8 दीपक चाहर 1-28
ऋद्धिमान साहा 21 दीपक चाहर 2-34
विजय शंकर 12 डेरेल मिचेल 3-55
डेविड मिलर 21 तुषार देशपांडे 4-96
साई सुदर्शन 37 मथीशा पथिराना 5-114
अजमतुल्लाह उमरजई 11 तुषार देशपांडे 6-118
राशिद खान 1 मुस्ताफिजुर रहमान 7-121
राहुल तेवतिया 6 मुस्ताफिजुर रहमान 8-129

शिवम दुबे ने तूफानी अंदाज में जड़ी फिफ्टी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई टीम ने 6 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए. टीम के लिए शिवम दुबे ने 23 गेंदों पर सबसे ज्यादा 51 रन जड़े. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके जमाए. उनके अलावा रचिन रवींद्र 20 गेंदों पर 46 रन बनाकर राशिद खान की बॉल पर स्टम्पिंग आउट हुए. 

जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 46 रन बनाकर स्पेंसर जॉनसन की बॉल पर कैच आउट हुए. दूसरी ओर गुजरात टीम के लिए स्पिनर राशिद खान ने 2 विकेट झटके. साई किशोर, मोहित शर्मा और स्पेंसर जॉनसन को 1-1 सफलता मिली.

चेन्नई की पारी का स्कोरकार्ड: (206/6, 20 ओवर)

खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
रचिन रवींद्र 46 राशिद खान 1-62
अजिंक्य रहाणे 12 साई किशोर 2-104
ऋतुराज गायकवाड़ 46 स्पेंसर जॉनसन 3-127
शिवम दुबे 51 राशिद खान 4-184
समीर रिज्वी 14 मोहित शर्मा 5-199
डेरेल मिचेल 24 रनआउट 6-206

गुजरात के खिलाफ चेन्नई ने लगाई जीत की हैट्रिक

Advertisement

आईपीएल में गुजरात टीम ने 2022 सीजन में दस्तक दी थी. तब उसने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पहला ही सीजन जीत लिया था. जबकि दूसरे यानी 2023 सीजन में गुजरात को चेन्नई के हाथों ही हार झेलनी पड़ी थी. इस तरह अब तक दोनों टीमें कुल 6 बार आमने-सामने आई हैं. जिसमें दोनों टीमों ने 3-3 मुकाबले जीते हैं.

गुजरात टीम ने आईपीएल में दस्तक देने के साथ ही शुरुआती 3 मुकाबलों में चेन्नई टीम को करारी शिकस्त दी थी. मगर महेंद्र सिंह धोनी की इस सीएसके टीम ने दमदार वापसी की. उसने शुरुआती 3 मैच हारने के बाद लगातार 3 मुकाबलों में गुजरात को पटका है. इस तरह यह मैच जीतकर CSK टीम ने गुजरात के खिलाफ जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है.

मैच में ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरेल मिचेल, शिवम दुबे/मथीशा पथिराना (इम्पैक्ट प्लेयर), रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे.

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, साई सुदर्शन/मोहित शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, आर साई किशोर और स्पेंसर जॉनसन.

Live TV

Advertisement
Advertisement