scorecardresearch
 

IPL 2024, MI Vs SRH LIVE Score: जीत को तरसे ऋषभ पंत... लगातार दूसरा मैच हारे, पराग ने जिताया राजस्थान को मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) विजयरथ पर सवार है. उसने लगातार अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया है. राजस्थान ने गुरुवार (28 मार्च) को जयपुर में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को करारी शिकस्त दी. यह ऋषभ पंत का दिल्ली के लिए 100 मैच रहा.

Advertisement
X
दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स. (@IPL)
दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स. (@IPL)

IPL 2024, MI Vs SRH LIVE Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में गुरुवार (28 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले इस मैच में राजस्थान ने 12 रनों से धांसू अंदाज में जीत दर्ज की. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम विजयरथ पर सवार है. उसने लगातार अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया है.

Advertisement

186 रनों के टारगेट के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने खराब शुरुआत की थी. इसके परिणामस्वरूप उसे मुकाबला गंवाना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट गंवाकर 173 रन ही बना सकी औऱ मैच गंवा दिया. टीम के लिए ओपनर डेविड वॉर्नर ने 49 और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 44 रन बनाए. कप्तान ऋषभ पंत 28 रन ही बना सके.

जीत का खाता नहीं खोल सकी दिल्ली टीम

दिल्ली टीम की यह इस सीजन में लगातार दूसरी जीत है. उसने अब तक 2 ही मैच खेले हैं. दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. दूसरी ओर राजस्थान ने इस सीजन में जीत से आगाज किया है. उसने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 20 रनों से हराया था. अब दूसरा मैच भी जीत लिया है.

Advertisement

दिल्ली की पारी का स्कोरकार्ड: (173/5, 20 ओवर)

खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
मिचेल मार्श 23 नांद्रे बर्गर 1-30
रिकी भुई 00 नांद्रे बर्गर 2-30
डेविड वॉर्नर 49 आवेश खान 3-97
ऋषभ पंत 28 युजवेंद्र चहल 4-105
अभिषेक पोरेल 9 युजवेंद्र चहल 5-122

पराग ने 3 बड़ी पार्टनरशिप कर बड़े स्कोर तक पहुंचाया

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने 36 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. यशस्वी जायसवाल (5), कप्तान संजू सैमसन (15) और जोस बटलर (11) जल्दी आउट हो गए थे. इसके बाद रियान पराग और आर अश्विन (29) ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 37 गेंदों पर 54 रनों की पार्टनरशिप हुई.

पराग ने सबसे पहले 34 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. साथ ही ध्रुव जुरेल (20) के साथ मिलकर 23 गेंदों पर 52 रनों की साझेदारी की. आखिर में पराग ने 45 गेंदों पर सबसे ज्यादा नाबाद 84 रनों की पारी खेली. पराग ने शिमरॉन हेटमायर के साथ मिलकर 16 गेंदों पर 43 रन जोड़े. इस तरह राजस्थान का स्कोर 5 विकेट पर 185 रनों तक पहुंचा. दिल्ली टीम के लिए खलील अहमद, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्किया और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट लिया.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11 में हुए 2 बड़े बदलाव

इस मैच के लिए पंत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव किए. उन्होंने तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अभी चोट से ठीक नहीं हुए. ऐसे में उन्हें आराम दिया गया. जबकि शाई होप को भी पीठ में समस्या है. इस तरह इन दोनों की जगह एनरिक नॉर्किया और मुकेश कुमार को जगह दी. राजस्थान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ.

राजस्थान की पारी का स्कोरकार्ड: (185/5, 20 ओवर)

खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
यशस्वी जायसवाल 5 मुकेश कुमार 1-9
संजू सैमसन 15 खलील अहमद 2-30
जोस बटलर 11 कुलदीप यादव 3-36
आर अश्विन 29 अक्षर पटेल 4-90
ध्रुव जुरेल 20 एनरिक नॉर्किया 5-142

ऋषभ पंत ने हासिल की यह शानदार उपलब्धि

यह ऋषभ पंत का दिल्ली टीम के लिए 100वां मैच रहा. वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले अमित मिश्रा ही 99 मुकाबले खेल सके हैं.

किसी टीम के लिए 100 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी सुरेश रैना बने थे, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह उपलब्धि हासिल की थी.

मैच में ये है दिल्ली-राजस्थान की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, सुमित कुमार, खलील अहमद, मुकेश कुमार और एनरिक नॉर्किया.

Advertisement

इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, प्रवीण दुबे, कुमार कुशाग्र और रसिख डार.

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान.

इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: रोवमैन पॉवेल, नांद्रे बर्गर, तनुष कोटियन, शुभम दुबे और कुलदीप सेन.

Live TV

Advertisement
Advertisement