scorecardresearch
 

IPL 2024, GT vs CSK Highlights: गिल-सुदर्शन की चली आंधी... गुजरात ने CSK से लिया पिछली हार का बदला, प्लेऑफ की उम्मीदें कायम

आईपीएल 2024 के 59वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया. गुजरात टाइटन्स की मौजूदा सीजन में यह 12 मैचों में पांचवीं जीत रही और उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें अब भी कायम हैं.

Advertisement
X
शुभमन गिल और साई सुदर्शन (@BCCI)
शुभमन गिल और साई सुदर्शन (@BCCI)

IPL Live Score, GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच नंबर-59 में गुजरात टाइटन्स (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 35 रनों से हरा दिया. 10 मई (शुक्रवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में गुजरात ने सीएसके को जीत के लिए 232 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए वह आठ विकेट पर 196 रन ही बना सकी. गुजरात टाइटन्स की मौजूदा सीजन में यह 12 मैचों में पांचवीं जीत रही और उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें अब भी कायम हैं. दूसरी ओर पांच बार की चैम्पियन सीएसके की यह 12 मैचों में छठी हार रही.

Advertisement

चेन्नई के लिए इस मैच में डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे. मोईन अली ने 56 रनों की पारी खेली. मोईन ने 36 गेंदों की पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए. वहीं एमएस धोनी ने 11 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के के अलावा एक चौका शामिल रहा. गुजरात टाइटन्स की ओर से मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं राशिद खान को दो सफलताएं हासिल हुईं.

Points Table

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का स्कोरकार्ड: (196/8, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
रचिन रवींद्र 1 रनआउट 1-2
अजिंक्य रहाणे 1 संदीप वॉरियर 2-2
ऋतुराज गायकवाड़ 0 उमेश यादव 3-10
डेरिल मिचेल 63 मोहित शर्मा 4-119
मोईन अली 56 मोहित शर्मा 5-135
शिवम दुबे 21 मोहित शर्मा 6-165
रवींद्र जडेजा 18 राशिद खान 7-169
मिचेल सेंटनर 0 राशिद खान 8-169

गिल-सुदर्शन ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी

Advertisement

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 3 विकेट पर 231 रन बनाए. गुजरात टाइटन्स के लिए कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शतकीय पारियां खेलीं. गिल ने 55 गेंदों पर 104 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और छह छक्के शामिल रहे. वहीं सुदर्शन ने 51 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली. सुदर्शन ने अपनी पारी में सात छक्के और पांच चौके लगाए. गिल के आईपीएल करियर का ये चौथा शतक रहा, वहीं सुदर्शन ने पहली बार आईपीएल में शतक लगाया.

गिल और सुदर्शन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की. आईपीएल के इतिहास की यह संयुक्त रूप से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रही. गिल-सुदर्शन ने क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल का रिकॉर्ड बराबर कर लिया. डिकॉक-राहुल ने आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले विकेट के लिए नाबाद 210 रन जोड़े थे.

गुजरात टाइटन्स की पारी का स्कोरकार्ड: (231/3, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
साई सुदर्शन 103 तुषार देशपांडे 1-210
शुभमन गिल 104 तुषार देशपांडे 2-213
शाहरुख खान 2 रनआउट 3-231

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों में कुछ बदलाव हुए. तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन की जगह सीएसके ने ओपनर रचिन रवींद्र को प्लेइंग-11 में शामिल किया. दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स के लिए ऋद्धिमान साहा इंजरी के चलते इस मैच से बाहर रहे. साहा के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मैथ्यू वेड को मौका मिला. उमेश यादव की भी इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में वापसी हुई. वहीं तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी भी इस सीजन में पहली बार खेलने उतरे.

Advertisement

गुजरात ने लिया पिछली हार का बदला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में अब तक दोनों टीमें के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटन्स ने चार और चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन मैचों में जीत हासिल की. मौजूदा सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने हुईं. इससे पहले 26 मार्च को चेपॉक में दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया था, जिसमें सीएसके ने 63 रनों से जीत हासिल की थी.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह.

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी.

Live TV

Advertisement
Advertisement