IPL 2024, GT vs RCB Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 45वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटन्स (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में शुभमन गिल और विराट कोहली आमने-सामने होंगे. शुभमन गुजरात की कमान संभाल रहे हैं, जबकि कोहली RCB के पूर्व कप्तान हैं.
देखा जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक तीन मैच खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात ने दो और आरसीबी ने एक मैच में जीत हासिल की. दोनों टीमों के बीच जब पिछली बार मैच खेला गया था, तो गुजरात ने छह विकेट से जीत हासिल की थी.
We know the best birthday gift for Andy would be a comfortable win today! 🤜🤛#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/nBqhs041cF
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 28, 2024
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर फैन्स की निगाहें होंगी. आरसीबी ने सनराइडजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर स्वप्निल सिंह को चांस दिया था, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. स्वप्निल ने हेनरिक क्लासेन और एडेन मार्करम को चलता किया था. अब आरसीबी पिछले मैच वाला ही फॉर्मूला अपना सकती है. दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स एक बदलाव कर सकती है. अजमतुल्लाह उमरजई कुछ खास नहीं कर सके हैं और उनकी जगह केन विलियमसन को चांस मिल सकता है.
आखिरी पायदान पर है आरसीबी
गुजरात की टीम नौ मैच में आठ अंक के साथ तालिका में सातवें स्थान पर काबिज है. वहीं आरसबी महज दो जीत के साथ आखिरी पायदान पर है. गुजरात टाइटन्स को अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन में सुधार की दरकार है. इस पूरे आईपीएल में उसकी तेज गेंदबाजी इकाई काफी कमजोर रही है.
मोहित शर्मा (10 विकेट), उमेश यादव (7 विकेट), संदीप वॉरियर (5 विकेट) ने काफी रन लुटाए हैं. जबकि स्पेंसर जॉनसन और अजमतुल्लाह उमरजई जैसे तेज गेंदबाज भी ज्यादा आत्मविश्वास से गेंदबाजी नहीं कर पाए. उनके स्पिनर राशिद खान (8 विकेट), आर साई किशोर और नूर अहमद (प्रत्येक 6 विकेट) ने अच्छी गेंदबाजी की है.
उधर आरसीबी के मध्यक्रम में मौजूद रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन ने लय हासिल कर ली है. पाटीदार ने सत्र में सामान्य शुरूआत के बाद अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा प्रदर्शन किया है, विशेषकर स्पिनरों के खिलाफ. उन्होंने पिछले दो मैचों में शानदार अर्धशतक जड़े. अब वह इस मैच में भी स्पिनरों के खिलाफ भी इसी तरह का प्रदर्शन दोहराने के लिए बेताब होंगे.
ग्रीन ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 गेंद में 37 रन की पारी के दौरान प्रभावित किया और आरसीबी को 200 रन के पार पहुंचाया. इससे आरसीबी को निचले क्रम में दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर पर निर्भरता कम करने में मदद मिली है. वहीं सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस लगभग हर मैच में रन जुटाने की जिम्मेदारी अच्छी तरह निभा रहे हैं.
आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और यश दयाल सनराइजर्स हैदराबाद के मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप के खिलाफ असाधारण रहे. लेग स्पिनर कर्ण शर्मा और कामचलाऊ तेज गेंदबाज ग्रीन ने अपने मुख्य गेंदबाजों का सहयोग करते हुए समान चार विकेट लिए. इसलिए अब दिन में होने वाले इस मैच में गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी को देखते हुए वे और सुधरे हुए प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.
फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल
गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज भी आरसीबी से प्रेरणा लेना चाहेंगे. साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने इस आईपीएल में 300 से अधिक रन बनाए हैं. लेकिन गुजरात टाइटन्स का मध्यक्रम उनकी तरह खेलने में सक्षम नहीं रहा है. डेविड मिलर (138 रन), शाहरुख खान (30), विजय शंकर (73) और राहुल तेवतिया (153) जैसे खिलाड़ियों ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन वे पारी को आगे बढ़ाने में असफल रहे.
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन/अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर. साई किशोर, मोहित शर्मा, नूर अहमद, संदीप वॉरियर.
इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, कर्ण शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर: स्वप्निल सिंह
फैंटेसी-11 में ये होंगे बेस्ट: शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, साई सुदर्शन, विराट कोहली (उप-कप्तान), विल जैक्स, कैमरन ग्रीन (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज.