scorecardresearch
 

IPL 2024 KKR Team: शाहरुख खान की IPL टीम में खुश नहीं हैं विदेशी खिलाड़ी? डेविड वीसे का चौंकाने वाला दावा

IPL 2024 में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से हराया था. मगर अब दूसरे मैच से ठीक पहले KKR के लिए पूर्व ऑलराउंडर डेविड वीसे ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि कई विदेशी खिलाड़ी मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित की उग्र कार्यशैली से खुश नहीं थे.

Advertisement
X
कोलकाता नाइट राइडर्स. (@IPL)
कोलकाता नाइट राइडर्स. (@IPL)

IPL 2024 KKR Team Coach Chandrakant Pandit: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने धांसू अंदाज में शुरुआत की है. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली केकेआर टीम ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 रनों से हराया.

Advertisement

अब कोलकाता टीम को अपना दूसरा मुकाबला विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेलना है. यह मैच 29 मार्च को बेंगलुरु में ही खेला जाएगा. मगर उससे पहले केकेआर टीम के कोच चंद्रकांत पंडित सुर्खियों में आ गए हैं.

केकेआर के कोच से खुश नहीं थे विदेशी खिलाड़ी

KKR के लिए पिछले IPL सीजन में खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के पूर्व ऑलराउंडर डेविड वीसे ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि कई विदेशी खिलाड़ी मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित की उग्र कार्यशैली से खुश नहीं थे.

आईपीएल 2023 में तीन मैच खेलने वाले 38 साल के डेविड वीसे ने कहा कि विदेशी खिलाड़ी इससे कतई खुश नहीं थे कि उन्हें यह बताया जाए कि कैसे रहना है या क्या पहनना है. बता दें कि डेविड वीसे ने यह बात पॉडकास्ट 'हिटमैन फोर हायर : अ ईयर इन द लाइफ ऑफ अ फ्रेंचाइजी क्रिकेटर ' में कही है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'उन्हें (पंडित को ) भारत में काफी उग्र कोच के रूप में जाना जाता है. वह काफी सख्त, अनुशासनप्रिय किस्म के कोच हैं. फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कई बार दुनिया भर से आए विदेशी खिलाड़ियों को यह बताने की जरूरत नहीं होती कि उन्हें कैसे बर्ताव करना है या क्या पहनना है. वह काफी कठिन था.'

ये बात कई खिलाड़ियों को रास नहीं आई

चंद्रकांत पंडित 2022 में केकेआर के कोच बने. इससे पहले उन्होंने विदर्भ को 2018 और 2019 में रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाए थे. उनके कोच रहते मध्यप्रदेश ने 2022 में रणजी ट्रॉफी जीती थी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नामीबिया टीम के साथ रहे वीसे ने कहा, 'वह अपने तरीके से चीजों को करना चाहते थे जो कई खिलाड़ियों को रास नहीं आया. इससे चेंजिंग रूम में तनाव भी हो गया था. खिलाड़ी खफा थे क्योंकि मैक्कुलम के जाने के बाद काफी कुछ बदलता देख रहे थे.'

वीसे ने कहा कि वह बदलते माहौल से विचलित नहीं थे. उन्होंने कहा, 'मेरा यह मानना था कि यह तुम्हारा सर्कस है. जैसे चाहो चलाओ. मैं यहां खेलने आया हूं और मुझसे जो कहा जाएगा, मैं करूंगा. लेकिन कुछ खिलाड़ी मुझसे ज्यादा जिद्दी थे.'

Live TV

Advertisement
Advertisement