scorecardresearch
 

KKR vs DC, IPL 2024 Match analysis: पहले ही ओवर में कुटवाए 23 रन, फिर टपकाया फ‍िल सॉल्ट का हलुआ कैच... ऐसे निकला कोलकाता के सामने दिल्ली का दम

IPL 2024 KKR vs DC: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2024 का मैच नंबर 47 कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ. इस मुकाबले में कोलकाता ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की छठी जीत हास‍िल की. कोलकाता ने दिल्ली को मुकाबले में कैसे च‍ित किया, ये आपको बताते हैं....

Advertisement
X
Rishabh Pant and Lizzard Williams (Credit: BCCI))
Rishabh Pant and Lizzard Williams (Credit: BCCI))

IPL 2024 KKR vs DC IPL Match Analysis: कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 का मैच नंबर 47 ऐत‍िहास‍िक ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस मुकाबले में कोलकाता ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और इस आईपीएल सीजन में जीत का 'छक्का' लगाया, यानी छठी जीत.

Advertisement

लेकिन कोलकाता के लिए जीत की इबारत रनचेज के दौरान पहले ही ओवर में तय हो गई थी, जब फ‍िल साल्ट और सुनील नरेन ने दिल्ली के ल‍िजार्ड व‍िल‍ियम्स की जमकर धुनाई की और मिलकर 23 रन कूट दिए. 

रही सही कसर साउथ अफ्रीकी लिजार्ड ने कोलकाता की बल्लेबाजी की पारी के दूसरे ओवर में पूरा कर डाली. दरअसल, यह ओवर खलील अहमद करवा रहे थे,  उनके ओवर की पहली ही गेंद पर ल‍िजार्ड ने उनका एकदम 'हलुआ' कैच छोड़ दिया. यानी कुल मिलाकर यहीं से दिल्ली की गाड़ी पूरी तरह से पटरी से उतर गई. कुल म‍िलाकर ल‍िजार्ड व‍िल‍ियम्स अपनी टीम की हार के सबसे बड़े व‍िलेन साबित हुए. 

लगातार 2 मैच जीतकर कोलकाता पहुंची ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स को कोलकता नाइट राइडर्स ने एकतरफा मैच में हराया. कोलकाता 7 विकेट से यह मैच अपने नाम करने में सफल रही. पहले खेलते हुए दिल्ली की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. उसने किसी तरह गिरते-पड़ते  20 ओवरों में 9 विकेट पर 153 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 35 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Points Table: कोलकाता पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज, जानें बाकी टीमों का हाल

Advertisement
IPL
ल‍िजार्ड व‍िल‍ियम्स ने छोड़ा फ‍िल साल्ट का आसान कैच (Credit: BCCI)

वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने 20 गेंदों पर 27 रन बनाए, जिसमें 2 चौके के अलावा एक छक्का शामिल था. अभिषेक पोरेल ने 18 और अक्षर पटेल ने 15 रन बनाए. केकेआर के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा को दो-दो विकेट झटके. 

रनचेज के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. महज 6.1 ओवर्स में दोनों ने मिलकर 79 रन जोड़ दिए. कुल म‍िलाकर दिल्ली के गेंदबाज विकेट लेने के लिए हांफते हुए नजर आए. साल्ट शुरुआती ओवर में अपना कैच टपकाने के बाद अलग ही रंग में थे, उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों पर 68 रन बनाए.

नरेन 15 रन ही बना सके. साल्ट की तूफानी पारी के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर का जलवा देखने को मिला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 57 रन जोड़े. श्रेयस 33 और वेंकटेश 26 रन पर नाबाद लौटे. दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.

आईपीएल पारी के पहले ओवर में सर्वाधिक रन 
27 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंड‍ियंस, चेन्नई, 2011
26 -  राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स , ईडन गार्डन्स, 2023
26 - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंड‍ियंस, ईडन गार्डन्स, 2013
25 - दिल्ली कैप‍िटल्स बनाम  कोलकाता नाइट राइडर्स, अहमदाबाद, 2021
23 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स, बेंगलुरु, 2019
23 - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैप‍िटल्स, ईडन गार्डन्स, 2024*

Advertisement

पावरप्ले के अंदर  केकेआर के बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन
60 - फिल साल्ट बनाम दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता, आज*
54 - सुनील नरेन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु, 2017
52 - सुनील नरेन बनाम  दिल्ली कैप‍िटल्स, विजाग, 2024
51 - ब्रेंडन मैकुलम बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, सेंचुरियन, 2009

आईपीएल 2024 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के
19 - अभिषेक शर्मा
16 - ट्रैविस हेड
16 - जेक फ्रेजर-मैकगर्क
15 - फिल साल्ट

एक आईपीएल सीजन में ईडन गार्डन्स पर सर्वाधिक रन
344 - 2024 में फिल साल्ट (6 पारी)
331 - 2010 में सौरव गांगुली (7 पारी)
311 - 2019 में आंद्रे रसेल (7 पारी)
303 - 2018 में क्रिस लिन (9 पारी)

 

Live TV

Advertisement
Advertisement