scorecardresearch
 

IPL 2024, KKR Vs DC Match Highlights: ऐतिहासिक टारगेट के बाद गेंदबाजों का जलवा... दिल्ली कैपिटल्स को रौंदकर टेबल में टॉप पर कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 2024, KKR Vs DC Match Highlights: आईपीएल 2024 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच बेहद शानदार मैच खेला गया. इस मुकाबले में पहले केकेआर टीम ने ऐतिहासिक स्कोर बनाया. इसके बाद दिल्ली को रौंदकर जीत की हैट्रिक लगाई. इस तरह केकेआर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

Advertisement
X
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम. (@BCCI)
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम. (@BCCI)

IPL 2024, KKR Vs DC Match Highlights: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में धमाल मचा दिया है. बुधवार (3 अप्रैल) को विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 106 रनों से करारी शिकस्त दी.

Advertisement

इस मुकाबले में पहले केकेआर टीम ने ऐतिहासिक स्कोर बनाया. इसके बाद दिल्ली को रौंदकर जीत की हैट्रिक लगाई. इस तरह केकेआर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. जबकि ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम की यह 4 मैच में तीसरी हार है.

गेंदबाजों के तूफानी प्रदर्शन से KKR की जीत

मैच में कोलकाता ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़े 272 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 17.2 ओवर में 166 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने 25 गेंदों पर 55 रनों की तूफानी पारी खेली. पंत और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच पांचवें विकेट के लिए 47 गेंदों पर 93 रनों की पार्टनरशिप हुई, लेकिन दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके.

IPL Points Table 3-04-24
आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल. (@IPL)

इस पारी में स्टब्स ने 28 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. उन्होंने मैच में 32 गेंदों पर 54 रन बनाए. दूसरी ओर कोलकाता टीम के लिए स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने 3-3 विकेट लिए. जबकि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 2 झटके. सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को 1-1 सफलता मिली.

Advertisement

दिल्ली की पारी का स्कोरकार्ड :- (166 रन,17.2 ओवर)

खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
पृथ्वी शॉ 10 वैभव 1-21
मिचेल मार्श 00 स्टार्क 2-26
अभिषेक पोरेल 00 वैभव 3-27
डेविड वॉर्नर 18 स्टार्क 4-33
ऋषभ पंत 55 चक्रवर्ती 5-126
अक्षर पटेल 00 चक्रवर्ती 6-126
ट्रिस्टन स्टब्स 54 चक्रवर्ती 7-159
सुमित कुमार 7 नरेन 8-159
रसिख सलाम 1 वैभव 9-161
एनरिक नॉर्किया 4 रसेल 10-166

केकेआर ने बनाया IPL इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर

मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता टीम ने धांसू शुरुआत की और 7 विकेट गंवाकर 272 रनों का स्कोर बनाया. यह IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है, जिन्होंने इसी सीजन में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 विकेट पर 277 रन बनाए थे.

साथ ही यह केकेआर का आईपीएल इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट पर 245 रन बनाए थे. यह मैच 12 मई 2018 को इंदौर में हुआ था. यह मैच केकेआर 31 रनों से जीती थी.

इस मैच में कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 39 गेंदों पर सबसे ज्यादा 85 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके बाद रघुवंशी आए और 27 गेंदों पर 54 रन बनाकर सभी को कायल कर दिया. यह उनकी पहली आईपीएल फिफ्टी है. आखिर में आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों पर 41 और रिंकू सिंह ने 8 गेंदों पर 26 रनों की तूफानी पारी खेली.

Advertisement

कोलकाता की पारी का स्कोरकार्ड :- 

खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
फिल साल्ट 18 नॉर्किया 1-60
सुनील नरेन 85 मार्श 2-164
रघुवंशी 54 नॉर्किया 3-176
श्रेयस अय्यर 18 खलील 4-232
रिंकू सिंह 26 नॉर्किया 5-264
आंद्रे रसेल 41 ईशांत 6-264
रमनदीप 2 ईशांत 7-266

इस सीजन में कोलकाता ने लगाई जीत की हैट्रिक

कोलकाता टीम ने इस मैच को अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगा दी है. उसने अब तक 3 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की है. केकेआर ने पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 रन से हराया. उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से शिकस्त दी. अब दिल्ली को पटका है.

दूसरी ओर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम का इस सीजन में यह चौथा मुकाबला रहा. उसने अब तक 4 में से 1 ही मैच जीता है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराया था. जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR), पंजाब किंग्स (PBKS) और अब कोलकाता के खिलाफ हार मिली है.

KKR और DC के बीच तगड़ी टक्कर

दिल्ली और कोलकाता की टीमें जब भी आमने-सामने आई हैं, तब मुकाबला तगड़ा ही रहा है. दोनों में से कौन मैच जीत जाए यह कह पाना मुश्किल होता है.

Advertisement

आईपीएल के अब तक के रिकॉर्ड भी यही साबित करते हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 33 मैच हुए, जिसमें से कोलकाता ने 17 और दिल्ली ने 15 में जीत हासिल की है. एक मैच बेनतीजा रहा है.

कोलकाता Vs दिल्ली हेड-टु-हेड

कुल मैच: 33
KKR ने जीते: 17
DC ने जीते: 15
बेनतीजा: 1

मैच में दिल्ली-कोलकाता की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, ए रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्किया, ईशांत शर्मा और खलील अहमद.

Live TV

Advertisement
Advertisement