scorecardresearch
 

IPL 2024, KKR vs LSG Playing XI: मयंक यादव की होगी वापसी? ये हो सकती है कोलकाता-लखनऊ की प्लेइंग 11

आईपीएल 2024 में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं. दिन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर होनी है. इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होंगी. कोलकाता नाइट राइडर्स अपने कॉम्बिनेशन में कुछ बदलाव कर सकती है.

Advertisement
X
Mayank Yadav and KL Rahul (@PTI)
Mayank Yadav and KL Rahul (@PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 28वें मुकाबले में 14 अप्रैल (रविवार) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. लखनऊ-कोलकाता ने अब तक तीन-तीन मुकाबले जीते हैं. हालांकि दोनों टीमों को ही अपने पिछले मैच में पराजय का सामना करना पड़ा था. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा.

Advertisement

IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें

क्या मयंक यादव की होगी वापसी?

इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होंगी. कोलकाता नाइट राइडर्स अपने कॉम्बिनेशन में कुछ बदलाव कर सकती है. तेज गेंदबाज हर्षित राणा और उप-कप्तान नीतीश राणा की एकादश में वापसी हो सकती है. केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर ने पिछले मैच के दौरान कहा था कि हर्षित राणा पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. दूसरी ओर लखनऊ की टीम में शायद ही कोई बदलाव हो.

लखनऊ को इस मैच में भी तेज गेंदबाज मयंक यादव की कमी खलेगी. राहुल ने मयंक को लेकर कहा था कि वह एक-दो मैच और मिस कर सकते हैं. यानी मयंक के इस मैच में खेलने की संभावना नहीं है. मयंक की जगह खेल रहे अरशद खान दिल्ली के खिलाफ नाकाम रहे थे. मोहसिन खान भी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं.

Advertisement

कोलकाता को पहली जीत का इंतजार

देखा जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल में अब तक 3 मैच खेले गए हैं. इन तीनों मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत हासिल हुई. हालांकि हर गुजरते मैच के साथ जीत का अंतर कम होता गया था. खास बात यह है कि तीनों मैचों में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी. 

केकेआर का अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन में पहला मैच है. इस सीजन में केकेआर को आंद्रे रसेल और सुनील नरेन पर अत्यधिक निर्भरता का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, जो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ साबित हुआ. शुरुआती तीन मैचों 200 का आंकड़ा पार करने वाली केकेआर सीएसके के खिलाफ 137 रन ही बना सकी थी. उस मैच में नरेन (27) और रसेल (10) बल्ले से नाकाम रहे.

बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे श्रेयस अय्यर

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर प्रभावित नहीं कर सके हैं और चार मैचों में 0, नाबाद 39, 18 और 34 रन बनाए हैं. वेंकटेश अय्यर तीन मैचों में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए और एकमात्र अर्धशतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ लगाया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में वेंकटेश तीसरे नंबर पर उतरे लेकिन पिछले दो मैचों में सातवें और पांचवें नंबर पर उतरे. रमनदीप सिंह ने भी प्रभावित नहीं किया.

Advertisement

अंडर 19 विश्व कप 2022 विजेता अंगकृष रघुवंशी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 54 रन बनाए. पिछले मैच में नाकाम रहने के बाद वह अच्छी पारी खेलने को बेताब होंगे. मिचेल स्टार्क गेंदबाजी में नाकाम रहे हैं और उन्होंने पहले दो मैचों में 100 रन दे डाले. उधर लखनऊ की बात करें तो क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल को बड़ी पारियां खेलनी होगी. मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. उनके पास रवि बिश्नोई और कृणाल पंड्या जैसे उम्दा स्पिनर भी हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11: सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा/वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11: केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, अरशद खान, नवीन उल हक, यश ठाकुर.

फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट: सुनील नरेन (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आंद्रे रसेल (उप-कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, नवीन उल हक, यश ठाकुर.

Live TV

Advertisement
Advertisement