scorecardresearch
 

IPL 2024 KKR vs SRH Qualifier 1: ट्रेविस हेड या सुनील नरेन... आज क्वालिफायर में बल्ले से आग उगलेंगे ये 5 प्लेयर!

आईपीएल के 17वें सीजन में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच क्वालिफायर-1 मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. जिसमें कोलकाता टीम के 2 और हैदराबाद के 3 प्लेयर अपने बल्ले से आग उगलने के लिए तैयार हैं. केकेआर टीम के यह 2 प्लेयर सुनील नरेन और आंद्रे रसेल हैं.

Advertisement
X
ट्रेविस हेड और सुनील नरेन. (@BCCI)
ट्रेविस हेड और सुनील नरेन. (@BCCI)

IPL 2024 KKR vs SRH Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में आज (21 मई) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच क्वालिफायर-1 मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी, जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा और उन्हें क्वालिफायर-2 खेलना होगा.

Advertisement

क्वालिफायर-1 आज (21 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें कोलकाता टीम के 2 और हैदराबाद के 3 प्लेयर अपने बल्ले से आग उगलने के लिए तैयार हैं. केकेआर टीम के यह 2 प्लेयर सुनील नरेन और आंद्रे रसेल हैं.

जबकि हैदराबाद टीम के 3 स्टार प्लेयर ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन हैं. सुनील नरेन और आंद्रे रसेल गेंदबाजी में भी कहर बरपा रहे हैं. ऐसे में हैदराबाद टीम को इन दोनों प्लेयर से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही सतर्क रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं इन पांचों प्लेयर का इस सीजन में रिकॉर्ड...

सुनील नरेन

केकेआर टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर सुनील नरेन ने 13 मैचों में 461 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 3 फिफ्टी भी जमाई हैं. नरेन ने 32 छक्के और 46 चौके लगाए. उन्होंने गेंदबाजी में भी 15 विकेट झटके हैं.

Advertisement

ट्रेविस हेड 

हैदराबाद टीम के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड ने 12 मैचों में 533 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 4 फिफ्टी भी जमाई हैं. हेड ने 31 छक्के और 61 चौके लगाए.

अभिषेक शर्मा

सनराइजर्स के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने 13 मैचों में 467 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 फिफ्टी भी जमाई हैं. उन्होंने 41 छक्के और 35 चौके लगाए.

आंद्रे रसेल

केकेआर टीम के स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 13 मैचों में 222 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 फिफ्टी भी जमाई हैं. रसेल ने 16 छक्के और 20 चौके लगाए. उन्होंने गेंदबाजी में भी 15 विकेट झटके हैं.

हेनरिक क्लासेन

सनराइजर्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्लासेन ने 13 मैचों में 381 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 फिफ्टी जमाई हैं. उन्होंने 33 छक्के और 15 चौके लगाए.

ये हो सकती है कोलकाता-हैदराबाद की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन.

Live TV

Advertisement
Advertisement