scorecardresearch
 

MS Dhoni, IPL 2024: धोनी ने पहले ही दे दिए थे IPL कप्तानी छोड़ने के संकेत, VIRAL हुआ था ये पोस्ट

आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालेंगे. एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ने के संकेत कुछ दिनों पहले ही दे दिए थे. 4 मार्च 2024 को धोनी ने फेसबुक पर एक एक पोस्ट किया था, जो खूब वायरल हुआ था.

Advertisement
X
MS Dhoni (@CSK)
MS Dhoni (@CSK)

MS Dhoni in IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. इस सीजन में चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे. ऋतुराज ने महेंद्र सिंह धोनी की जगह ली है. ऋतुराज चेन्नई टीम के चौथे कप्तान होंगे. इससे पहले धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना भी सीएसके की कप्तानी कर चुके हैं. धोनी ने कुल 235 मैचों में (चैम्पियंस लीग के मैच भी शामिल) चेन्नई टीम की कप्तानी की थी. इस दौरान चेन्नई को 142 मैचों में जीत और 90 में हार का सामना करना पड़ा. जबकि एक मैच टाई और दो मुकाबले बेनतीजा रहे.

Advertisement

देखा जाए तो 42 साल के धोनी ने कप्तानी छोड़ने के संकेत कुछ दिनों पहले ही दे दिए थे. 4 मार्च 2024 को धोनी ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था, जो खूब वायरल हुआ था. धोनी ने उस पोस्ट में लिखा था, 'नए सीजन और नई ' भूमिका' के लिए इंतजार नहीं कर सकता. बने रहें!' अपनी इस पोस्ट में माही ने खुलासा नहीं किया था कि उनका नया रोल क्या होने वाला है, जिससे सस्पेंस बना हुआ था. अब 17 दिन बाद ऋतुराज के कप्तान बनने के साथ ही वो सस्पेंस खत्म हो चुका है. यानी धोनी पहले ही कप्तानी छोड़ने का मन बना चुके थे और अब वह आगामी आईपीएल में बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.

आईपीएल 2022 में भी सीएसके ने एक दिन पहले ही नए कप्तान का ऐलान किया था. तब रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान नियुक्त किया था. हालांकि जडेजा का कप्तान बनना येलो आर्मी को बिल्कुल रास नहीं आया. जडेजा की कप्तानी में चेन्नई और उनका खुद का प्रदर्शन खराब रहा था. ऐसे में बीच सीजन में ही धोनी को कप्तान के रूप में फिर से जिम्मेदारी संभालनी पड़ी थी.

Advertisement

धोनी की कप्तानी में सीएसके ने जीते 5 IPL खिताब

बता दें कि 42 साल के धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. मगर वो आईपीएल में खेलते आ रहे हैं. धोनी के नाम 3 ICC ट्रॉफी (2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैम्प‍ियंस ट्रॉफी हैं, ऐसा करने वाले वह इकलौते कप्तान हैं. वहीं उनके नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड में वो रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई टीम ने पिछला आईपीएल सीजन अपने नाम किया था. तब सीएसके ने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराया था.

धोनी अपने फैसले भी अचानक लेते हैं, जिससे उनके फैन्स को हमेशा सरप्राइज मिलता है. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अचानक शाम 7.29 बजे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था. ऐसा ही कुछ धोनी ने अपनी लव लाइफ में भी किया. उन्होंने साक्षी से 4 जुलाई 2010 को देहरादून में शादी की थी. आज उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम जीवा है.

ऐसा है धोनी का इंटरनेशनल और IPL रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी ने 350 वनडे इंटरनेशनल में 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 183 रन रहा. वनडे में उन्होंने विकेट के पीछे 444 शिकार किए. धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट में 6 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं.

Advertisement

टेस्ट में एमएस धोनी का उच्चतम स्कोर 224 रन रहा. विकेट के पीछे टेस्ट क्रिकेट में धोनी ने 294 शिकार किए. उन्होंने भारत के लिए 98 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 इंटरनेशनल में धोनी ने विकेट के पीछे 91 शिकार किए.

एमएस धोनी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 250 मैचों में 5,082 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 39.09 और स्ट्राइक रेट 135.96 का रहा. आईपीएल में धोनी ने अबतक 24 अर्धशतक लगाया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement