scorecardresearch
 

IPL 2024 Orange Cap Virat Kohli: महेंद्र सिंह धोनी के धुरंधर ऋतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली को पछाड़ा... ऑरेंज कैप की रेस में न‍िकले आगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच धांसू मुकाबला खेला गया. इस मैच में पंजाब ने चेन्नई को उसी के घर में 7 विकेट से शिकस्त दी. इस मैच में फिफ्टी जमाते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है.

Advertisement
X
@BCCI
@BCCI

IPL 2024 Orange Cap Virat Kohli Ruturaj Gaikwad: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन जैसे-जैसे रोमांचक मुकाबलों के साथ फाइनल की ओर बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से खिलाड़ियों के बीच रनों और विकटों के मामले में टॉप पर रहने की रेस भी तेज हो गई है. रनों के मामले में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच तूफानी रफ्तार वाली रेस लगी हुई है.

Advertisement

बुधवार (1 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच धांसू मुकाबला खेला गया. इस मैच से पहले सबसे ज्यादा 500 रन बनाकर कोहली ने ऑरेंज कैप अपने पास रखी हुई थी. मगर इस मुकाबले में ऋतुराज ने धमाकेदार पारी खेली और कोहली को पछाड़ दिया.

औसत के मामले में कोहली अब भी दमदार

यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया, जिसमें ऋतुराज ने 48 गेंदों पर 62 रनों की धांसू पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप के मामले में कोहली को पछाड़ दिया और ये ताज अपने नाम कर लिया है. IPL 2024 में अब ऋतुराज के नाम 10 मैचों में 509 रन दर्ज हो गए हैं.

ऋतुराज ने अपने इस सीजन के सफर में एक शतक और 4 फिफ्टी भी लगाई हैं. उनका औसत 63.62 का रहा है. ऋतुराज के नाम सबसे ज्यादा 53 बाउंड्री भी दर्ज हैं. रनों के मामले में दूसरे नंबर पर कोहली हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 71.42 के दमदार औसत से 500 रन बनाए हैं. कोहली ने भी एक शतक और 4 ही फिफ्टी लगाई हैं.

Advertisement

IPL 2024 में अब तक (1 मई) सबसे ज्यादा रन

ऋतुराज गायकवाड़   -  चेन्नई टीम   -  509 रन
विराट कोहली   -  बेंगलुरु टीम   -  500 रन
साई सुदर्शन   -  गुजरात टीम   -  418 रन
केएल राहुल   -  लखनऊ टीम   -  406 रन
ऋषभ पंत   -  दिल्ली टीम   -  398 रन

ऑरेंज कैप जीत भी सकते हैं ऋतुराज

कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन सा है. जबकि ऋतुराज की कप्तानी वाली चेन्नई टीम प्लेऑफ की मजबूत दावेदार हैं. ऐसे में धोनी के धुरंधर ऋतुराज को कोहली से ज्यादा ही मैच खेलने को मिल सकते हैं. ऐसे में वो कोहली को पछाड़कर ऑरेंज कैप जीत भी सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement