इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-27 में शनिवार (13 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर (चंडीगढ़) के यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. राजस्थान की टीम ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक पांच में से चार मैच जीते हैं. दूसरी ओर पंजाब किंग्स को पांच में से दो मुकाबलों में जीत मिली है. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें
बर्गर-लिविंगस्टोन की हो सकती है वापसी
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11 में लियाम लिविंगस्टोन की वापसी हो सकती है, जो इंजरी के चलते पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे. लिविंगस्टोन ने मैच से एक दिन पूर्व प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को शामिल किया जा सकता है. बर्गर इंजरी के चलते गुजरात के खिलाफ नहीं खेल सके थे.
Explosive opener ✅
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 12, 2024
Superb Wicketkeeper ✅
Named 𝐉𝐁 ✅
We can't spot any differences, just love! ❤ 🤝 🩷#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 pic.twitter.com/CnVnQcurT9
इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 26 मैच खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान ने 15 और पंजाब ने 11 मैचों में जीत हासिल की. जब पिछली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, तो राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट से जीत हासिल की थी.
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में जीत की दहलीज पर पहुंचकर हारी राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ रणनीति पर बेहतर अमल करना होगा. रॉयल्स के पास लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका था, लेकिन राशिद खान के दम पर गुजरात टाइटन्स ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की थी.
IPL Orange Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें
राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने होमग्राउंड जयपुर में हारना किसी झटके से कम नहीं था. वे इसे भुलाकर अब जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेंगे. दूसरी ओर शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब टीम के धाकड़ बल्लेबाज चल नहीं पा रहे हैं. ऐसे में शशांक सिंह और अभिषेक शर्मा जैसे गुमनाम बल्लेबाजों पर रन बनाने की सारी जिम्मेदारी आ गई है.
बेयरस्टो-जितेश को दमदार खेल दिखाना होगा
ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (5 मैचों में 81 रन ) और मध्यक्रम के बल्लेबाज जितेश शर्मा (5 मैचों में 77 रन ) अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल पाए हैं जिससे टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. सैम करन गेंदबाजी में औसत रहे हैं और बल्ले से भी पूरी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं.
मध्यक्रम में टीम को चोटिल लियाम लिविंगस्टोन की कमी खल रही है. पंजाब के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतर रहा है, लेकिन पहले गेंदबाजी करने पर उन्होंने काफी रन लुटाए हैं. पिछले तीन मैचों में पंजाब के खिलाफ विरोधी टीम ने 199, 199 और 182 रन बनाए हैं जबकि कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज टीम में हैं. राजस्थान रॉयल्स के सामने चुनौती अच्छी लय बनाए रखने की भी है क्योंकि टूर्नामेंट में आम तौर पर अच्छी शुरूआत के बाद वे लड़खड़ा जाते हैं. यही वजह है कि पिछले छह सत्र में सिर्फ दो बार प्लेआफ में पहुंच सके.
IPL Purple Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, सिकंदर रजा/लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, नांद्रे बर्गर.
इम्पैक्ट सब: कुलदीप सेन
फैंटेसी इलेवन में ये हो सकते हैं बेस्ट: जोस बटलर, संजू सैमसन (उप-कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), रियान पराग, आर. अश्विन, अर्शदीप सिंह, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, कगिसो रबाडा.