scorecardresearch
 

IPL 2024 PBKS Vs SRH Match Highlights: छा गए नीतीश रेड्डी... तूफानी पारी के आगे पंजाब किंग्स ढेर, हैदराबाद की रोमांचक जीत

IPL 2024 PBKS Vs SRH Match Highlights: आईपीएल 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इसमें नीतीश कुमार रेड्डी की धांसू पारी के दम पर सनराइजर्स टीम ने शानदार जीत दर्ज की. गेंदबाजी में भी नीतीश ने एक विकेट लिया है.

Advertisement
X
सनराइजर्स हैदराबाद. (@BCCI)
सनराइजर्स हैदराबाद. (@BCCI)

IPL 2024 PBKS Vs SRH Match Highlights: ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के शानदार प्रदर्शन के बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपना तीसरा मैच जीत लिया है. उसने अपने पांचवें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आखिरी ओवर में 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की है. मैच में हैदराबाद ने 64 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. तब नीतीश ने 37 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. साथ ही एक विकेट भी लिया.

Advertisement

शशांक-आशुतोष ने खेली धांसू पारी

पंजाब और हैदराबाद के बीच यह मुकाबला मंगलवार (9 अप्रैल) को मल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स टीम ने 183 रनों का टारगेट सेट किया. इसके जवाब में पंजाब किंग्स 6 विकेट गंवाकर 180 रन ही बना सकी.

पंजाब के लिए शशांक सिंह ने 25 गेंदों पर सबसे ज्यादा 46 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि आशुतोष शर्मा ने 15 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए. मगर कोई भी मैच नहीं जिता सका. दूसरी ओर हैदराबाद टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट झटके. जबकि पैट कमिंस, टी नटराजन, नीतीश रेड्डी और जयदेव उनादकट ने 1-1 विकेट लिया.

चेन्नई के बाद हैदराबाद ने अब पंजाब को हराया

Advertisement

इस सीजन में अब तक पंजाब और हैदराबाद की टीमों ने 5-5 मैच खेले, जिसमें से सनराइजर्स ने 3 मुकाबले जीते हैं. जबकि पंजाब को 2 में ही जीत मिली है. दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आई थीं, लेकिन पंजाब को इस मुकाबले में हार मिली. सिर्फ हैदराबाद ही जीत की लय बरकरार रख सकी. सनराइजर्स ने इससे पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था.

पंजाब की पारी का स्कोरकार्ड: (180/6, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
जॉनी बेयरस्टो 00 पैट कमिंस 1-2
प्रभसिमरन सिंह 04 भुवनेश्वर 2-11
शिखर धवन 14 भुवनेश्वर 3-20
सैम करन 29 नटराजन 4-58
सिकंदर रजा 28 उनादकट 5-91
जितेश शर्मा 19 नीतीश 6-114

अर्शदीप की तूफानी गेंदबाजी और नीतीश की फिफ्टी

मैच में सनराइजर्स टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने 39 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने 32 गेंदों पर फिफ्टी जड़कर टीम को संभाला. उन्होंने 37 गेंदों पर सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली. जबकि अब्दुल समद ने 12 गेंदों पर 25 रन बनाए.

नीतीश और अब्दुल ने छठे विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को 9 विकेट पर 182 रनों के इस बड़े स्कोर तक पहुंचाया. मगर इन सबके बीच पंजाब टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पूरे मुकाबले में छाए रहे. उन्होंने 29 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. हर्षल पटेल और सैम करन ने 2-2 विकेट लिए. जबकि कगिसो रबाडा को 1 सफलता मिली.

Advertisement

हैदराबाद की पारी का स्कोरकार्ड: (182/9, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
ट्रेविस हेड 21 अर्शदीप सिंह 1-27
एडेन मार्करम 00 अर्शदीप सिंह 2-27
अभिषेक शर्मा 16 सैम करन 3-39
राहुल त्रिपाठी 11 हर्षल पटेल 4-64
हेनरिक क्लासेन 9 हर्षल पटेल 5-100
अब्दुल समद 25 अर्शदीप सिंह 6-150
नीतीश रेड्डी 64 अर्शदीप सिंह 7-151
पैट कमिंस 3 कगिसो रबाडा 8-155
भुवनेश्वर कुमार 6 सैम करन 9-176

पंजाब के खिलाफ हैदराबाद का पलड़ा भारी

पंजाब और हैदराबाद की टीमें जब भी आमने-सामने आई हैं, तब सनराइजर्स टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 मुकाबले खेले गए, जिसमें से हैदराबाद टीम ने 15 में सफलता हासिल की.

जबकि 7 में पंजाब किंग्स को जीत मिली है. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक ही मैच हुआ था, जिसमें हैदराबाद ने बाजी मारी थी.

हैदराबाद Vs पंजाब हेड-टु-हेड

कुल मैच: 22
हैदराबाद जीता: 15
पंजाब जीता: 7

मैच में ये है पंजाब-हैदराबाद की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, सिकंदर रजा, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा.

इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस, तनय त्यागराजन, राहुल चाहर, ऋषि धवन.

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, शहबाज अहमद, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनादकट.

इम्पैक्ट सब: उमरान मलिक, मयंक मार्कंडेय, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी.

Live TV

Advertisement
Advertisement