IPL 2024 Qualifier 1 KKR vs SRH Match Analysis: ...तो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इंडियन प्रीमियर (IPL) 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. गौतम गंभीर की मेंटरशिप वाली इस टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 38 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) को मात दी.
देखा जाए तो मैच की शुरुआत से ही कोलकाता ने मैच पर कब्जा कर लिया था. पहले गेंदबाजों ने कमाल दिखाया. खासकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' मिचेल स्टार्क ने यह साबित कर दिया कि क्यों उनको 24.75 करोड़ की कीमत में खरीदा गया था. उन्होंने ट्रेविस हेड को मैच की दूसरी ही गेंद पर चलता कर दिया. वहीं बाद में KKR के 2 अय्यर (श्रेयस और वेंकटेश) ने कमाल कर दिया.
इस मैच में जब सन राइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी चुनी तो लग रहा था कि ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा इस बार भी बल्लेबाजी से धमाका करेंगे, लेकिन इन दोनों को सस्ते में आउट कर केकेआर मैच में फ्रंटफुट पर पहुंच गई.
फिर तो SRH के बल्लेबाज जूझते हुए नजर आए. KKR के वरुण चक्रवर्ती ने भी 4 ओवर्स में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, उनके सामने भी SRH के बल्लेबाज असहाय दिखे. आइए अब आपको बताते है आखिर वो पांच खास टर्निंग प्वाइंट जहां से मैच का 'वक्त ही बदल गया और जज्बात ही बदल गया...'.
हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के पास अभी क्वालिफायर 2 खेलने का मौका है. जहां उसका मुकाबला आज (22 मई) होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विजेता से होगा.
What a memorable 𝗞𝗻𝗶𝗴𝗵𝘁 for the men in purple 💜
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2024
Unbeaten half-centuries from Venkatesh Iyer 🤝 Shreyas Iyer
The celebrations continue for the final-bound @KKRiders 😎
Scorecard ▶️ https://t.co/U9jiBAlyXF#TATAIPL | #KKRvSRH | #Qualifier1 | #TheFinalCall pic.twitter.com/xBFp3Sskqq
1: पावरप्ले में SRH की टांय-टांय फिस्स
SRH इस पूरे टूर्नामेंट में पावरप्ले की महाराजा साबित हुई, उसके दोनों ओपनर्स ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा इस आईपीएल की सबसे बेरहम जोड़ी साबित हुई है, लेकिन KKR के खिलाफ ये दोनों ही बल्लेबाज ट्रेविस हेड (0), अभिषेक शर्मा (3) सस्ते में चलते बने. 13 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद तो SRH की टीम की कमर टूट गई, फिर वो जैसे तैसे कर 159 रन बना पाई और 3 गेंद शेष रहते हुए ऑल आउट हो गई.
क्ववालिफायर 1 के पावरप्ले (शुरुआती 6 ओवर्स) का गणित समझ लीजिए. इसमें SRH 45 रन पर अपने चार विकेट गवां चुकी थी और उसने महज 6 चौके ही लगाए और एक भी छक्का नहीं आया. इस दौरान SRH का रन रेट 7.5 रहा. दूसरी ओर कोलकाता ने इस पावरप्ले में 63/1 का स्कोर बनाया, इसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
2: मिचेल स्टार्क ने टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ी
ट्रेविस हेड को देखा जाए तो बाएं हाथ के गेंदबाजों की अंदर आती हुई गेंद उनकी कमजोरी दिख रही है. 3 दिन पहले उनको अर्शदीप सिंह ने क्लीन बोल्ड किया. वहीं 21 मई को मिचेल स्टार्क ने उनके डंडे उखाड़ दिए. खास बात यह रही कि स्टार्क ने ट्रेविस हेड को मैच की दूसरी ही गेंद पर आउट कर दिया. इसके बाद वैभव अरोड़ा ने दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा को आंद्रे रसेल के हाथों कैच आउट करवा दिया. SRH के टॉप स्कोरर राहुल त्रिपाठी (55) एक ओर से जमे रहे, वहीं स्टार्क ने अपने तीसरे ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी (9), और शाहबाज अहमद (1) को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया. शाहबाज के आउट होते ही SRH का स्कोर 39/4 हो गया था. स्टार्क ने SRH को लगातार झटके दिए.
For his top-notch bowling spell, Mitchell Starc bags the Player of the Match award 🏆@KKRiders win by 8 wickets with over 6 overs to spare 🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/U9jiBAlyXF#TATAIPL | #KKRvSRH | #Qualifier1 | #TheFinalCall pic.twitter.com/ymdfodE0Rd
3: खराब शुरुआत के बाद SRH की टीम उबर नहीं सकी
राहुल त्रिपाठी खुद को लकी मान सकते हैं क्योंकि वो तीसरे ओवर में क्लियर LBW (लेग बिफोर विकेट/ पगबाधा आउट) आउट थे. लेकिन KKR की ओर से रिव्यू नहीं लिया गया, बाद में एक्शन रीप्ले में दिखाया गया कि अगर श्रेयस अय्यर ने रिव्यू लिया होता तो राहुल पवेलियन में बैठे हुए नजर आते.
SRH की ओर से जब क्लासेन और त्रिपाठी खेल रहे तो ऐसा लग रहा था कि यह टीम वापसी कर सकती है. दोनों ने मिलकर सुनील नरेन के एक ओवर में 18 रन भी जड़े. लेकिन इसके बाद क्लासेन 32 पर आउट हुए, फिर राहुल त्रिपाठी भी चलते बने. इसके बाद कप्तान पैट कमिंस (30) को छोड़ दिया जाए तो SRH के लोअर मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर ने KKR के सामने सरेंडर कर दिया.
डेथ ओवर्स (आखिरी के पांच ओवर्स) की बात की जाए यहां भी हैदराबाद की टीम जूझती दिखी, उसने महज 34 रन बनाए और जैसे तैसे कर 150रनों का आंकड़ा पार किया.
All King’s Men, We Rule! 👑💜pic.twitter.com/9VQPC6w85U
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 21, 2024
4: KKR की तूफानी शुरुआत
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से ओपनिंग करने सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज आए. गुरबाज फिल सॉल्ट की गैरमौजूदगी में ओपनिंग कर रहे थे. दोनों ने मिलकर KKR के लिए शुरुआती 20 गेंदों में 44 रन जड़ दिए. लेकिन इसी स्कोर पर गुरबाज 23 रन बनाकर टी नटराजन की गेंद पर चलते बने. इसके बावजूद KKR की रन गति पर कोई विराम नहीं लगा. पहले पॉवरप्ले में KKR की टीम ने 63 रन जोड़ दिए, इसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
Need a purple wave on May 26! Come on KKR fam! 💜💜 pic.twitter.com/gLVsgso4Ib
— Gautam Gambhir (Modi Ka Parivar) (@GautamGambhir) May 21, 2024
5: अहमदाबाद में SRH के खिलाफ 'अय्यर-शो'
सुनील नरेन पावरप्ले के बाद सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर 21 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने. इसके बाद मैच में वेंकटेश अय्यर (51 नॉट आउट) और श्रेयस अय्यर (58) का 'द अय्यर शो' शुरू हुआ. वेंकटेश ने 28 गेंदों पर छक्के के साथ अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. वहीं श्रेयस ने भी 23 गेदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. 14वें ओवर की चौथी गेंद पर KKR ने जीत दर्ज की, जहां श्रेयस ने ट्रेविस हेड की जमकर खबर ली. इस ओवर में उन्होंने ट्रेविस हेड की शुरुआती चार गेंदों पर 6, 4, 6, 6 रन बनाए और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई.