IPL Live Score, RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-10 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ. शुक्रवार (29 मार्च) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर ने सात विकेट से जीत हासिल की. मुकाबले में केकेआर को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 19 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स की ये लगातार दूसरी जीत रही. केकेआर ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार रनों से मात दी थी. वहीं आरसीबी की तीन मैचों में ये दूसरी हार रही.
वेंकटेश का पचासा, नरेन-साल्ट ने भी किया कमाल
टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को सुनील नरेन और फिल साल्ट ने धाकड़ शुरुआत दी. दोनों ने महज 39 गेंदों पर 86 रनों की साझेदारी की. नरेन ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और दो चौके शामिल रहे. वहीं साल्ट ने दो चौके और इतने ही सिक्स की मदद से 20 गेंदों पर 30 रन बनाए.
The streak is broken! @KKRiders 💜 become the first team to register an away win in #TATAIPL 2024 👏👏
Scorecard ▶️https://t.co/CJLmcs7aNa#RCBvKKR pic.twitter.com/svxvtA409s— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
साल्ट-नरेन के बाद वेंकटेश अय्यर का जलवा देखने को मिला. वेंकटेश अय्यर ने तूफानी अर्धशतक जड़कर आरसीबी को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया. वेंकटेश अय्यर ने तीन चौके और चार सिक्स की मदद से 30 गेंदों पर 50 रन बनाए. कप्तान श्रेयस अय्यर 39 और रिंकू सिंह 5 रन पर नाबाद रहे.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का स्कोरकॉर्ड (186/3, 16.5 ओवर)
खिलाड़ी | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
सुनील नरेन | 47 | मयंक डागर | 1-86 |
फिल साल्ट | 30 | विजयकुमार वैशाक | 2-92 |
वेंकटेश अय्यर | 50 | यश दयाल | 3-167 |
कोहली ने खेली जबरदस्त पारी
इससे टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 17 रनों के स्कोर पर ही कप्तान फाफ डु प्लेसिस (8) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद विराट कोहली और कैमरन ग्रीन ने मिलकर दूसरे विकेट के 65 रनों की पार्टनरशिप की. आंद्रे रसेल ने ग्रीन को बोल्ड करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. ग्रीन ने 4 चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन बनाए. ग्रीन के आउट होने के कुछ देर बाद ही कोहली ने 36 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.
उधर ग्लेन मैक्सवेल से धमाकेदार पारी की उम्मीद थी, जिसपर वो कुछ हद तक खरे उतरे. मैक्सवेल ने 19 गेंदों पर 28 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक सिक्स शामिल रहा. कोहली क्रीज पर आखिर तक डटे रहे. कोहली ने नाबाद 83 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और चार छक्के लगाए. दिनेश कार्तिक ने भी आखिरी ओवरों में तूफानी बैटिंग की और तीन छक्कों की मदद से आठ गेंदों पर 20 रन बनाए. केकेआर के लिए हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट लिए.
Things we love to see 😊
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
VK 🤝 GG
Follow the Match ▶️https://t.co/CJLmcs7aNa#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/jAOCLDslsZ
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का स्कोरकॉर्ड: (20 ओवर, 182/6)
खिलाड़ी | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
फाफ डु प्लेसिस | 8 | हर्षित राणा | 1-17 |
कैमरन ग्रीन | 33 | आंद्रे रसेल | 2-82 |
ग्लेन मैक्सवेल | 28 | सुनील नरेन | 3-124 |
रजत पाटीदार | 3 | आंद्रे रसेल | 4-144 |
अनुज रावत | 3 | हर्षित राणा | 5-151 |
दिनेश कार्तिक | 20 | रनआउट | 6-182 |
इस मुकाबले में आरसीबी ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया. आरसीबी की प्लेइंग-11 में बतौर ओवरसीज प्लेयर्स फाफ डु प्लेसिस, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल और अल्जारी जोसेफ शामिल हैं. दूसरी ओर केकेआर की प्लेइंग-11 में नीतीश राणा की जगह अनुकूल रॉय को जगह मिली. केकेआर ने विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क और फिल साल्ट को उतारा.
देखा जाए तो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं. इस दौरान आरीसीबी ने 14 और केकेआर ने 19 मैचों में जीत हासिल की है. आरसीबी ने 2015 के बाद से केकेआर को अपने घरेलू मैदान पर नहीं हराया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैशाक
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी.