IPL 2024, RCB vs KKR Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-10 में शुक्रवार (29 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों की टक्कर होगी. कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को चार रनों से मात दी थी. वहीं आरसीबी को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि आरसीबी ने इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) को 4 विकेट से हराकार जीत का खाता खोला.
कोहली-गंभीर पर होंगी नजरें
इस मुकाबले में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर पर भी निगाहें होगी. पिछले आईपीएल सीजन में कोहली और गंभीर के बीच झगड़ा हुआ था. तब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर थे. इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं. इस दौरान आरीसीबी ने 14 और केकेआर ने 18 मैचों में जीत हासिल की है. आरसीबी ने 2015 के बाद से केकेआर को अपने घरेलू मैदान पर नहीं हराया है. ऐसे में आरसीबी का लक्ष्य इस सूखे को खत्म करने पर होगा.
It's not just power, it's precision 💪
Each swing, a calculated force of nature 💥
When he connects, it's not just a hit, it's a statement 👊
You are watching 𝗗𝗿𝗲 𝗥𝘂𝘀𝘀 - 𝗮 𝗹𝗲𝗮𝗴𝘂𝗲 𝗼𝗳 𝗵𝗶𝘀 𝗼𝘄𝗻 😎#TATAIPL | #RCBvKKR | @KKRiders | @Russell12A pic.twitter.com/ia4dfRx10H— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. आरसीबी में एक बदलाव की संभावना दिख रही है. अब तक गेंद से बेअरसर रहे तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के स्थान पर इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली को उतारा जा सकता है. दूसरी ओर केकेआर शायद अपने कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं करे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ/रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा.
फैंटेसी इलेवन में आप विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल या आंद्रे रसेल में में से किसी को कप्तान बना सकते हैं. साथ ही इनमें से ही किसी दूसरे को उप-कप्तान भी बना सकते हैं.
फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट:
विकेटकीपर- फिल साल्ट
बल्लेबाज- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, नीतीश राणा
ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल (उप-कप्तान), कैमरन ग्रीन, सुनील नरेन
गेंदबाज - वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, मिचेल स्टार्क
मैक्सवेल-कोहली को बरसाने होंगे रन
पंजाब किंग्स के खिलाफ 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के अर्धशतक से आरसीबी खेमे ने राहत की सांस ली होगी. कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार से अभी अच्छी पारी की उम्मीद है. पंजाब के खिलाफ आखिरी क्षणों में दिनेश कार्तिक का अनुभव और 'इम्पैक्ट खिलाड़ी' महिपाल लोमरोर की उपयोगी पारी उनके काम आई.
केकेआर के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है और एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने पर वे आरसीबी के बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बन सकते हैं. आरसीबी के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और यश दयाल ने पंजाब के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन बाकी गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ ने पहले मैच में 38 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला जबकि दूसरे मैच में 43 रन देकर एक विकेट लिया.
केकेआर के पास शीर्ष और मध्यक्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन और नीतीश राणा हैं जो ईडन गार्डन्स पर सनराइजर्स के खिलाफ चल नहीं सके. 'इम्पैक्ट खिलाड़ी' रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल छठे, सातवें और आठवें नंबर पर उतरकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा पाए.
कप्तान श्रेयस क्या फॉर्म में लौटेंगे?
श्रेयस अय्यर ने दो गेंद खेली और खाता भी नहीं खोल सके. वैसे चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पिछली दो पारियों में प्रदर्शन अच्छा करने के चलते उनका मनोबल बढ़ेगा. पिछले साल विश्व कप में यहां नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने नाबाद 128 और दिसंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 में 53 रन बनाए थे. गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क और वरूण चक्रवर्ती प्रभावित नहीं कर सके हैं.