scorecardresearch
 

IPL 2024 RCB vs SRH Playing 11: लगातार 4 मैच हारी कोहली की RCB टीम... आज हैदराबाद से टक्कर, क्या होगी प्लेइंग-11?

IPL 2024 सीजन में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आरसीबी ने इस सीजन में अब तक 6 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 1 ही जीता है. उसने अपने पिछले 4 मुकाबले लगातार हारे हैं. दूसरी ओर पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने 5 में से 3 मैच जीते और 2 हारे हैं.

Advertisement
X
फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली. (@RCB)
फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली. (@RCB)

IPL 2024 RCB vs SRH Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में आज (15 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. 

Advertisement

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने इस सीजन में अब तक 6 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 1 ही जीता है. उसने अपने पिछले 4 मुकाबले लगातार हारे हैं. अब यह मैच जीतकर विराट कोहली की बेंगलुरु टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. 

यही वजह है कि इस मुकाबले के लिए आरसीबी टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दूसरी ओर पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने 5 में से 3 मैच जीते और 2 हारे हैं. उसने अपने पिछले दो मैच लगातार जीते हैं. ऐसे में कमिंस अपने मैच विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे.

पिछले 5 मैचों में बेंगलुरु का पलड़ा भारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद जब भी आमने-सामने आई हैं, तब बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है. दोनों के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले गए, जिसमें हैदराबाद ने 12 मुकाबले अपने नाम किए. जबकि 10 में बेंगलुरु को जीत मिली. एक मैच बेनतीजा रहा है.

Advertisement

यदि पिछले 5 मैचों की बात करें, तो इसमें विराट कोहली की टीम आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है. इन 5 में से 3 मैच बेंगलुरु ने ही जीते हैं. जबकि 2 में हैदराबाद को सफलता मिली है. पिछले 2023 सीजन में दोनों टीमों के बीच एक ही मैच हुआ था, जिसमें आरसीबी को सफलता मिली थी.

बेंगलुरु Vs हैदराबाद हेड-टु-हेड

कुल मैच: 23
हैदराबाद जीता: 12
बेंगलुरु जीता: 10
बेनतीजा: 1

ये हो सकती है हैदराबाद-बेंगलुरु की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार/सौरभ चौहान (इम्पैक्ट प्लेयर), ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और रीस टॉपली..

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड/राहुल त्रिपाठी (इम्पैक्ट प्लेयर), अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन.

Live TV

Advertisement
Advertisement