इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 9वें मुकाबले में आज (28 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी. दिल्ली कैपिटल्स को पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 20 रनों से हराकर अपने अभियान का जोरदार आगाज किया था.
दिल्ली-राजस्थान के बीच रोमांचक जंग की उम्मीद
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबले होते आए हैं. देखा जाए तो दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड भी काफी दिलचस्प है. अब तक दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के इतिहास में एक-दूसरे के खिलाफ 27 मैच खेले हैं. इस दौरान दिल्ली ने 13 और राजस्थान रॉयल्स ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की.
SMS Alert 📲: First win of #IPL2024 on the agenda 🎯
Here's our match preview for #RRvDC ⚔ https://t.co/cuj1t9I1o8#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/kHqgaPERx0— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 28, 2024
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होंगी. दिल्ली कैपिटल्स में एक बदलाव तय नजर आ रहा है. तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया चयन के लिए उपलब्ध हैं. ऐसे में ट्रिस्टन स्टब्स और शाई होप में से किसी एक को प्लेइंग-11 से बाहर रहना पड़ेगा. ईशांत शर्मा पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे. ऐसे में वह इस मैच में भाग ले पाते हैं या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा.
राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो रियान पराग को फ्लू हो गया है और उनका खेलना संदिग्ध है. यदि रियाग फिट नहीं हो पाते हैं तो शुभम दुबे को चांस मिल सकता है. इस मुकाबले में सबकी निगाहें ऋषभ पंत पर भी होंगी. ऋषभ इस मुकाबले में उतरने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. ऋषभ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल ऋषभ दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने के मामले में अमित मिश्रा की बराबरी पर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रिकी भुई, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, सुमित कुमार, खलील अहमद, एनरिक नॉर्किया.
इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग/शुभम दुबे, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान.
इम्पैक्ट प्लेयर: नांद्रे बर्गर.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियन.
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश धुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा और शाई होप.