IPL Live Score, RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच नंबर-19 में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को छह विकेट से हरा दिया. शनिवार (6 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान को जीत के लिए 184 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 20वें ओवर की पहली बॉल पर हासिल कर लिया. राजस्थान रॉयल्स की मौजूदा सीजन में यह लगातार चौथी जीत रही और वह कोलकाता नाइट राइडर्स को पछाड़ अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई. वहीं आरसीबी की पांच मैचों में यह चौथी हार रही.
बटलर ने खेली शतकीय पारी, सैमसन भी चमके
राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनर जोस बटलर ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली. बटलर ने 58 गेंदों की पारी में 9 चौके और चार छक्के लगाए. जब राजस्थान को जीत के लिए 1 रन चाहिए थे तो जोस बटलर ने कैमरन ग्रीन की गेंद पर सिक्स लगाकर शतक पूरा किया. जोस बटलर के शतक के आगे विराट कोहली की शतकीय पारी फीकी रही. बटलर के आईपीएल करियर का यह छठा शतक रहा. बटलर के अलावा कप्तान संजू सैमसन ने भी 42 गेंदों पर 69 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे. सैमसन और बटलर के बीच दूसरे विकेट के लिए 148 रनों की पार्टनरशिप हुई.
4⃣ wins in 4⃣ matches for the @rajasthanroyals 🩷
And with that victory, the move to the 🔝 of the Points Table 😎💪
Scorecard ▶️ https://t.co/IqTifedScU#TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/cwrUr2vmJN— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2024
राजस्थान रॉयल्स की पारी का स्कोरकार्ड: (189/4, 19.1 ओवर)
बल्लेबाज | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
यशस्वी जायसवाल | 0 | रीस टॉप्ली | 1-0 |
संजू सैमसन | 69 | मोहम्मद सिराज | 2-148 |
रियान पराग | 4 | यश दयाल | 3-155 |
ध्रुव जुरेल | 2 | रीस टॉप्ली | 4-164 |
कोहली ने जड़ा था इस सीजन का पहला शतक
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई. कोहली-डु प्लेसिस के बीच 14 ओवरों में 125 रनों की पार्टनरशिप हुई. कोहली ने रियान पराग की गेंद पर छक्का लगाकर सिर्फ 39 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की. डुप्लेसिस ने दो चौके और दो सिक्स की मदद से 33 गेंदों पर 44 रन बनाए. डु प्लेसिस के बाद आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल और सौरव चौहान का विकेट भी सस्ते में गंवा दिया.
IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें
इन विकेट्स का विराट कोहली पर प्रभाव नहीं पड़ा और उन्होंने शतकीय पारी खेलकर आरसीबी को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. कोहली ने 72 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे. आईपीएल 2024 में यह किसी बल्लेबाज का पहला शतक रहा. देखा जाए तो कोहली के आईपीएल करियर का यह आठवां शतक रहा. कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल और जोस बटलर हैं, जिन्होंने छह-छह शतक लगाए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का स्कोरकार्ड (183/3, 20 ओवर)
बल्लेबाज | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
फाफ डु प्लेसिस | 44 | युजवेंद्र चहल | 1-125 |
ग्लेन मैक्सवेल | 1 | नांद्रे बर्गर | 2-128 |
सौरव चौहान | 9 | युजवेंद्र चहल | 3-155 |
मेन्स टी20 में सर्वाधिक शतक
22- क्रिस गेल
11- बाबर आजम
9- विराट कोहली
8- एरॉन फिंच
8- माइकल क्लिंगर
8- डेविड वार्नर
आईपीएल में सर्वाधिक शतक
8- विराट कोहली
6- क्रिस गेल
6- जोस बटलर
4- केएल राहुल
4- डेविड वॉर्नर
4- शेन वॉटसन
आईपीएल में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी (ओपनिंग)
6- डेविड वॉर्नर & शिखर धवन
5- डेविड वॉर्नर & जॉनी बेयरस्टो
5- विराट कोहली & फाफ डु प्लेसिस
4- मयंक अग्रवाल & केएल राहुल
4- ऋतुराज गायकवाड़ & डेवोन कॉनवे
4- विराट कोहली & क्रिस गेल
आईपीएल में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी (कोई भी विकेट)
10- विराट कोहली & एबी डिविलियर्स
9- विराट कोहली & क्रिस गेल
6- डेविड वॉर्नर & शिखर धवन
6- विराट कोहली & फाफ डु प्लेसिस
मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इस मुकाबले के लिए आरसीबी ने अपने कॉम्बिनेशन में बड़ा बदलाव किया. अनुज रावत की जगह सौरव चौहान को प्लेइंग-11 में मौका मिला. अनुज के बाहर रहने के चलते दिनेश कार्तिक इस मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने अपने कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया है.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी ने 15 और आरआर ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि तीन मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला. पिछली बार जब सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तो आरसीबी ने 112 रनों से जीत हासिल की.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मयंक डागर, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
इम्पैक्ट सब: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैशाक, स्वप्निल सिंह.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट सब: रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक.