scorecardresearch
 

Shane Watson: पाकिस्तान को लगा झटका, शेन वॉटसन ने ठुकराया करोड़ों का ऑफर... अब IPL में करेंगे कमेंट्री!

शेन वॉटसन को लेकर कुछ दिनों से अटकलों का बाजार गर्म था. पाकिस्तानी मीडिया में ये चर्चा थी कि वॉटसन पाकिस्तान टीम के हेड कोच बनने वाले हैं. मगर वॉटसन ने पीसीबी की पेशकश को ठुकरा दिया है.

Advertisement
X
Shane Watson (@BCCI)
Shane Watson (@BCCI)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से मिले ऑफर को अस्वीकार कर दिया है. पीसीबी चाहता था कि वॉटसन सीमित ओवर्स क्रिकेट में पाकिस्तान टीम के हेड कोच बनें. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉटसन को पीसीबी ने सालाना 2 मिलियन डॉलर (लगभग 16.57 करोड़ रुपये) की पेशकश की थी.

Advertisement

वॉटसन के पास ये आईपीएल डील

यदि शेन वॉटसन पाकिस्तानी टीम के कोच बनते तो उन्हें अन्य भूमिकाओं से हटना होता. बता दें कि वॉटसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कमेंट्री डील की हुई है. वह आगामी आईपीएल सीजन में भी कमेंट्री कर सकते हैं. ऐसे में वॉटसन ने कोचिंग और कमेंट्री प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने का फैसला किया है. वॉटसन क्वेटा ग्लैडिएटर्स, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के साथ बतौर कोच भी जुड़े हुए हैं.

पाकिस्तान को अप्रैल के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. फिर उसे इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले खेलने के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में भी भाग लेना है. वॉटसन को लेकर पिछले सप्ताह से ही अटकलें लगाई जा रही थीं. यह समझा जाता है कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान उन्होंने इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया था और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ काम करने की संभावना को लेकर उत्साहित थे.

Advertisement

Shane Watson at a media event, Brisbane, July 15, 2022

शेन वॉटसन को पिछले साल के अंत में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. उन्होंने 2019 में एक खिलाड़ी के रूप में ग्लैडिएटर्स के साथ पीएसएल खिताब जीता था. ग्लेडियेटर्स ने PSL 2024 में बेहद जोरदार शुरुआत की और पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. हालांकि उन्होंने टूर्नामेंट के अंत में मोमेंटम गंवा दिया और शुक्रवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड से हार गए.

वॉटसन का ऐसा है इंटरनेशनल रिकॉर्ड

42 साल के शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. वॉटसन ने टेस्ट में 3731 और ओडीआई में 5757 रन बनाए. उनके नाम पर टी20 इंटरनेशनल में 1462 रन दर्ज हैं. वॉटसन ने टेस्ट में 75, ओडीआई में 168 और टी20 इंटरनेशनल में 48 विकेट लिए थे. वॉटसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेल चुके हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement