Shikhar Dhawan IPL 2024 Captaincy: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का ओपनिंग मुकाबला शुक्रवार (22 मार्च) को चेन्नई में खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही टूर्नामेंट में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पहला और बड़ा बदलाव चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में हुआ है.
इस बार महेंद्र सिंह धोनी कप्तान नहीं होंगे. माही ने अपनी जगह 27 साल के स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को CSK टीम की कप्तानी सौंप दी है. इसी बीच IPL ने सोशल मीडिया पर सभी 10 टीमों के कप्तानों की फोटोज शेयर की हैं.
कप्तानों के फोटोज से गायब रहे धवन
इन फोटोज में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन नजर नहीं आए. ऐसे में फैन्स के बीच यह चर्चा जोरों पर होने लगी है कि क्या पंजाब टीम ने भी अपनी कप्तानी में बड़ा बदलाव किया है. बता दें कि धवन की जगह फोटोज में जितेश शर्मा नजर आए हैं.
हालांकि इस पोस्ट के जरिए ही IPL ने यह भी क्लियर कर दिया है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ है. उन्होंने कैप्शन में स्पष्ट किया है कि फोटोज में सभी 9 टीमों के कप्तान दिख रहे हैं. मगर पंजाब टीम का प्रतिनिधित्व उनके उपकप्तान जितेश शर्मा ने किया है.
धवन ने अब तक 12 मुकाबलों में कप्तानी की
यानी कि फोटो शूट के दौरान शिखर धवन किसी कारणों से मौजूद नहीं रहे थे. उनकी जगह बतौर उपकप्तान जितेश शर्मा मौजूद रहे. मतलब IPL में अब भी पंजाब टीम के कप्तान धवन ही हैं. बता दें कि धवन को पिछले सीजन में ही कप्तान बनाया गया था. उन्होंने अब तक पंजाब किंग्स के लिए 12 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 4 जीते और 8 हारे हैं.
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड:
शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिली रोसो.