scorecardresearch
 

IPL 2024, Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या की फिर होगी हूटिंग? MI कैप्टन के सपोर्ट में उतरे सौरव गांगुली, फैन्स से की भावुक अपील

हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड पर फिर हूटिंग का सामना करना पड़ सकता है. मुंबई-दिल्ली के मैच से एक दिन पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक भी हैं.

Advertisement
X
Rohit Sharma chatting with Hardik Pandya during IPL 2024 (AFP Photo)
Rohit Sharma chatting with Hardik Pandya during IPL 2024 (AFP Photo)

Mumbai Indians captain Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उसे लगातार तीन मैचों में हार मिली है. अब मुंबई इंडियंस 7 अप्रैल (रविवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना करने जा रही है.

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस मैच पर सबकी निगाहें हैं. ऐसी आशंका है कि इस मैच में भी कप्तान हार्दिक पंड्या की हूटिंग हो सकती है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी हार्दिक की हूंटिंग हुई थी. यही नहीं हार्दिक जब अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ खेलने उतरे थे तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों ने उनकी हूटिंग की थी.

सौरव गांगुली ने फैन्स से की ये अपील

मुंबई-दिल्ली के मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. सौरव ने फैन्स से अपील की है कि हार्दिक की हूटिंग नहीं करें. सौरव गांगुली ने कहा कि हार्दिक को मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने कप्तान बनाया है, ये उनकी गलती नहीं है. सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक भी हैं.

IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

सौरव गांगुली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उन्हें हार्दिक पंड्या की हूटिंग करनी चाहिए. फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया है. खेल में ऐसा ही होता है जब आप देश या राज्य की कप्तानी करते हैं. अगर हम रोहित शर्मा को देखें, तो एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में फ्रेंचाइजी के साथ-साथ भारत के लिए उनका प्रदर्शन एक अलग लेवल पर रहा है. यह हार्दिक की गलती नहीं है कि उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है.'

हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले ट्रेडिंग विंडो के जरिए अपनी टीम में शामिल किया था. हार्दिक ने पिछले दो आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) की कप्तानी की थी. हार्दिक पंड्या के करियर को संवारने में मुंबई इंडियंस का अहम रोल रहा है. मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को साल 2015 में 10 लाख रुपये में खरीदा था. हार्दिक 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. 2021 के आईपीएल सीजन तक हार्दिक मुंबई के साथ रहे थे.

मुंबई इंडियंस का मौजूदा स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहाल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएट्जी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका.

Live TV

Advertisement
Advertisement