IPL 2024 SRH Vs GT Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में एक बार फिर बारिश विलेन बनी. गुरुवार (16 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच मुकाबला होना था, जो बारिश के कारण बगैर टॉस के ही रद्द हो गया. इस नतीजे के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया.
इस तरह यह बारिश पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम के लिए वरदान साबित हुए. मैच धुलते ही SRH टीम की प्लेऑफ में एंट्री हो गई. जबकि नतीजे के बाद खराब नेट रनरेट के कारण दिल्ली कैपिटल्स (DC) प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का अभी आखिरी मुकाबला बाकी है. उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो अपना आखिरी मैच मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ काफी बड़े मार्जिन से जीते. मगर यह मुमकिन नहीं है. ऐसे में लखनऊ को भी बाहर समझ सकते हैं. अब चौथी टीम की दावेदारी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ही मजबूत दावेदार हैं.
प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी हैदराबाद
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम तो पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. गुजरात टीम का यह लगातार दूसरा मुकाबला बारिश से धुला है. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होना था, लेकिन तेज बारिश के कारण बगैर टॉस के ही रद्द हो गया.
गुजरात और हैदराबाद टीम के बीच इससे पहले 31 मार्च को अहमदाबाद में मुकाबला हुआ था, जिसमें गुजरात टीम ने 7 विकेट से बाजी मारी थी. हैदराबाद टीम ने अब तक 13 में से 7 मुकाबले जीते और 5 हारे हैं. यह एक मैच बारिश से धुला है. इस तरह SRH टीम 15 अंक के साथ चौथे नंबर से तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम भी बन गई है.
इस IPL सीजन में गुजरात टीम का सफर खत्म
दूसरी ओर गुजरात टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई है. उसने अब तक 14 में से 5 मुकाबले जीते, 7 हारे और 2 बारिश से धुल गए. इस तरह 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रहते हुए गुजरात का सफर खत्म हो गया है. यह गुजरात का आखिरी मुकाबला रहा.
IPL में कौन किस पर रहा भारी?
बता दें कि गुजरात टीम का यह आईपीएल में तीसरा ही सीजन है. उसने 2022 सीजन में एंट्री की थी. तब से अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच IPL में 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात ने 3 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 में जीत हासिल की. एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा.
हैदराबाद Vs गुजरात हेड-टु-हेड
कुल मैच: 5
गुजरात जीता: 3
हैदराबाद जीता: 1
बेनतीजा: 1
हैदराबाद-गुजरात की संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत वियासकांत और टी नटराजन.
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा और कार्तिक त्यागी.