scorecardresearch
 

IPL 2024, SRH vs MI Match: 40 ओवर, 38 छक्के और 31 चौके... SRH-MI मैच में हुई रनों की बारिश, टूटे कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में रनों की बरसात हुई. सनराइजर्स और मुंबई ने इस मुकाबले में कुल मिलाकर 523 रन बनाए, जो किसी मेन्स टी20 मैच में सर्वाधिक हैं. इस मैच में कुल 38 छक्के लगे. पहली बार मेन्स टी20 क्रिकेट में इतने सिक्स लगे.

Advertisement
X
MI vs SRH 2024 (@IPL)
MI vs SRH 2024 (@IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 8वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच था. बुधवार (27 मार्च) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रनों की बारिश हुई. सनराइजर्स हैदराबागद ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 277 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई के बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट पर 246 रन बनाए और उसे सिर्फ 31 रनों से हार झेलनी पड़ी.

Advertisement

1. सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में कुल मिलाकर 523 रन बनाए, जो किसी मेन्स टी20 मैच में सर्वाधिक हैं. इससे पहले साल 2023 में सेंचुरियन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले में 517 रन बने थे. तब साउथ अफ्रीका ने 258 और वेस्टइंडीज ने 259 रन बना डाले थे.

मेन्स टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन
523- सनराजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद, आईपीएल 2024
517- साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
515- क्वेटा ग्लेडिएटर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, रावलपिंडी, पीएसएल 2023
506- सरे बनाम मिडलसेक्स, द ओवल, टी20 ब्लास्ट 2023
501- टाइटन्स बनाम नाइट्स, पोटचेफस्ट्रूम, सीएसए टी20 चैलेंज 2022

2. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में तीन विकेट पर 277 रन बनाए, जो आईपीएल के इतिहास का उच्चतम स्कोर रहा. सनराइजर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे.

Advertisement

आईपीएल में उच्चतम टीम स्कोर
277/3 - एसआरएच बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद, 2024
263/5 - आरसीबी बनाम पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु, 2013
257/5 - एलएसजी बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली, 2023
248/3- आरसीबी बनाम गुजरात लॉयन्स, बेंगलुरु, 2016
246/5​- सीएसके बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 2010
246/5 ​​- एमआई बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद, 2024

एक आईपीएल मैच में उच्चतम स्कोर
523- एसआरएच बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद, 2024
469- सीएसके बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 2010
459- पीबीकेएस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, इंदौर, 2018
458- पीबीकेएस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, मोहाली, 2023
453- एमआई बनाम पंजाब किंग्स, मुंबई, 2017

3.  सनराइजर्स ने तीन विकेट पर 277 रन बनाए, जो मेन्स टी20 क्रिकेट के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. इस मामले में नेपाल टीम पहले स्थान पर है, जिसने पिछले साल हांगझोऊ एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ मैच में 3 विकेट पर 314 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से अफगानिस्तान और चेक रिपब्लिक की टीमें हैं. अफगानिस्तान ने साल 2019 में देहरादून के मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ 3 विकेट पर 278 रन बनाए थे. वहीं, चेक रिपब्लिक ने साल 2019 में कॉन्टिनेंटल कप के एक मैच में चार विकेट पर 278 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

4. मुंबई इंडियंस ने टारगेट का पीछा करते हुए 5 विकेट पर 246 रन रन बनाए, जो मुंबई इंडियंस का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर रहा. साथ ही आईपीएल में रन-चेज के दौरान भी ये सबसे बड़ा स्कोर रहा. यही नहीं आईपीएल के इतिहास का यह संयुक्त रूप से पांचवां उच्चतम स्कोर रहा.

Advertisement

5. ट्रेविस हेड ने सिर्फ 18 गेंदों पर अर्धशतक बनाया, जो एक वक्त सनराइजर्स हैदराबाद के किसी बल्लेबाज का सबसे तेज अर्धशतक रहा. हालांकि चार ओवर से भी कम में अभिषेक शर्मा ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अभिषेक ने अपने अर्धशतक के लिए केवल 16 गेंदें लीं. आईपीएल मैच में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी टीम के दो बल्लेबाजों ने 20 से कम गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.

6. सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआती 10 ओवर्स में 148 रन बनाए, जो किसी आईपीएल मैच के दौरान पहले दस ओवरों में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. मुंबई इंडियंस ने टारगेट का पीछा हुए 10 ओवर्स में 141 रन बनाए थे और वह इस मामले में दूसरे नंबर पर है.

7. सनराइजर्स ने 200 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 14.4 ओवर्स लिए. किसी आईपीएल मैच में इससे कम ओवरों में 200 रन पूरा करने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम पर है. आरसीबी ने साल 2016 में किंग्स इलेवन के खिलाफ मैच में 200 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 14.1 ओवर लिए थे.

8. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने अपने आईपीएल डेब्यू पर 66 रन खर्च किए. यह आईपीएल पारी में किसी भी गेंदबाज द्वारा खर्च किए संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक रन हैं. साथ ही ये आईपीएल डेब्यू पर किसी भी गेंदबाज की सबसे महंगी बॉलिंग रही. क्वेना ने माइकल नेसर को पछाड़ दिया, जिन्होंने साल 2013 में आरसीबी के खिलाफ 62 रन लुटाए थे.

Advertisement

9. सनराइजर्स हैदाराबाद ने पावरप्ले में 81 रन बनाए, जो आईपीएल में उसका अब तक का सबसे बेस्ट टोटल रहा. इससे पहले उसने साल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पावरप्ले में 79 रन बनाए थे.

10. सनराइजर्स हैदराबाद की पारी में 18 छक्के लगे, जो किसी आईपीएल मैच में इस टीम के लिए सबसे अधिक है. इससे पहले उसने मौजूदा आईपीएल सीजन में ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 15 छक्के लगाए थे.

11. इस मुकाबले में कुल 38 छक्के और 31 चौके लगे. ऐसा दूसरी बार हुआ जब किसी आईपीएल मैच में इतनी बाउंड्रीज लगीं. इससे पहले साल 2010 मे चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में भी 69 बाउंड्रीज लगे थे.

एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज (4s+6s)
69- सीएसके बनाम आरआर, चेन्नई, 2010
69- एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
67- पीबीकेएस बनाम एलएसजी, लखनऊ, 2023
67- पीबीकेएस बनाम केकेआर, इंदौर, 2018
65- डेक्कन चार्जर्स बनाम आरआर, हैदराबाद, 2008

12. इस मैच में कुल 38 छक्के लगे. सनराइजर्स हैदराबाद ने 18 और मुंबई इंडियंस ने 20 छक्के लगाए. पहली बार मेन्स टी20 क्रिकेट में इतने सिक्स लगे. साथ ही किसी आईपीएल मैच में भी ये सर्वाधिक रहे.

मेन्स टी20 मैच में सर्वाधिक छक्के
38- एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, आईपीएल 2024
37- बल्ख लीजेंड्स बनाम काबुल जवानन, शारजाह, एपीएल 2018
37- एसएनकेपी बनाम जेटी, बैसेटेरे, सीपीएल 2019
36- टाइटन्स बनाम नाइट्स, पोटचेफस्ट्रूम, सीएसए टी20 चैलेंज 2022
35- जमैका तल्लावाह बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, किंग्स्टन, सीपीएल 2019
35 - साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023

Advertisement

एक आईपीएल मैच में सर्वाधिक छक्के
38- एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
33- आरसीबी बनाम सीएसके, बेंगलुरु, 2018
33- आरआर बनाम सीएसके, शारजाह, 2020
33- आरसीबी बनाम सीएसके, बेंगलुरु, 2023

किसी आईपीएल पारी में सर्वाधिक छक्के
21- आरसीबी बनाम पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु, 2013
20 - आरसीबी बनाम जीएल, बेंगलुरु, 2016
20 - डीसी बनाम जीएल, दिल्ली, 2017
20 - एमआई बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2024
18 - आरसीबी बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2015
18 - आरआर बनाम पीबीकेएस, शारजाह, 2020
18 - सीएसके बनाम केकेआर, कोलकाता, 2023
18 - एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024

आईपीएल में दूसरी पारी में सर्वोच्च स्कोर
246/5 ​- एमआई बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2024
226/6- आरआर बनाम पीबीकेएस, शारजाह, 2020
223/5- आरआर बनाम सीएसके, चेन्नई, 2010
223/6- एमआई बनाम पीबीकेएस, मुंबई डब्लूएस, 2017
219/6- एमआई बनाम सीएसके, दिल्ली, 2021

Live TV

Advertisement
Advertisement