scorecardresearch
 

IPL 2025 1st Match: आईपीएल 2025 का पहला मैच होगा रद्द? KKR vs RCB के मुकाबले पर क्यों मंडराए संकट के बादल

IPL 2025 1st Match: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता में होने वाला आईपीएल 2025 का पहला मैच रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है. जान‍िए ऐसा क्यों कहा जा रहा है?

Advertisement
X
IPL 2025 1st Match, KKR vs RCB
IPL 2025 1st Match, KKR vs RCB

IPL 2025 Opening Match Likely To Get Abandoned: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा चैम्प‍ियन कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार (22 मार्च) को सीजन के पहले मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ने को तैयार है. ओपन‍िंग सेरेमनी के लिए भी कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं, जिसमें दिशा पटानी और श्रेयस घोषाल जैसे कलाकार प्रस्तुति देंगे. 

Advertisement

हालांकि, ओपन‍िंग सेरेमनी से ठीक एक दिन पहले कोलकाता से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इस सीजन का पहला मैच पूरी तरह रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार से रविवार तक दक्षिण बंगाल में आंधी और बारिश की भविष्यवाणी की है. आईपीएल 2025 के मुकाबले के पहले दिन 22 मार्च के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

एक्यूवेदर के अनुसार, शनिवार को कोलकाता में बारिश की 74% संभावना है, जबकि बादल छाए रहने की संभावना 97% है. शाम को बारिश की संभावना 90% तक हो जाएगी. इसलिए यह लगभग तय है कि आईपीएल के 18वें संस्करण के पहले दिन ईडन गार्डन्स में खूब बारिश होगी.  केकेआर और आरसीबी परिणाम लाने के लिए पर्याप्त ओवर खेल पाएंगे या नहीं, यह कहना भी फिलहाल मुश्किल है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: आईपीएल से पहले बड़ी खबर, शेड्यूल में हुआ बदलाव... सुरक्षा कारणों के चलते कोलकाता से मैच शिफ्ट

IPL

वैसे ईडन गार्डन्स में होने वाले एक मैच को पहले ही रीशेड्यूल किया जा रहा है. CAB (क्रिकेट एसोस‍िएशन ऑफ बंगला) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने इससे पहले कहा था कि 6 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नाइट राइडर्स का घरेलू मैच गुवाहाटी में स्थानांतरित किया जाना तय है, क्योंकि पुलिस ने शहर में उस दिन 'राम नवमी' समारोह के कारण आईपीएल मैच के लिए सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता व्यक्त की है. 

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने घोषणा की थी कि त्योहार मनाने के लिए पश्चिम बंगाल में 20,000 से अधिक जुलूस निकाले जा रहे हैं. बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष गांगुली ने पीटीआई-भाषा से कहा- हमने बीसीसीआई को मैच का कार्यक्रम पुनर्निर्धारित करने के लिए सूचित कर दिया है, लेकिन शहर में बाद में मैच का शेड्यूल फ‍िर पुनर्निर्धारित करने की कोई गुंजाइश नहीं है और अब मुझे सुनने में आ रहा है कि इसे गुवाहाटी में स्थानांतरित किया जा रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement