Vaibhav Suryavanshi IPL 2025 Real age: आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में बिहार के 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा, लेकिन इसी बीच उनकी असली उम्र को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसी पूरे मसले पर उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने जवाब दिया है.
वैभव की असली उम्र पर उपजे विवाद के बारे में उनके पिता संजीव सूर्यवंशी से पूछे जाने पर कि वह (वैभव) 15 साल के हैं... यह सुनते ही पिता ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया. पीटीआई से बात करते हुए संजीव सूर्यवंशी ने कहा, 'जब वह साढ़े 8 साल का था, तो उसने पहली बार 'बीसीसीआई बोन' टेस्ट दिया था. वह पहले ही भारत के लिए अंडर-19 खेल चुका है. हमें किसी से डर नहीं है. वह फिर से 'एज टेस्ट' से गुजर सकता है.'
Your Royals of 2025. Built. Assembled. RReady! 💗🔥 pic.twitter.com/omIXIDQsF6
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 25, 2024
वैभव को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव था वैभव का जन्म समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ. पांच साल की उम्र से ही वैभव को उनके पिता संजीव नेट प्रैक्टिस कराने लगे. वैभव के पिता ने इसके लिए घर पर ही नेट लगवाया. फिर वैभव ने समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया. इसके बाद वैभव ने पटना के जीसस एकडेमी में मनीष ओझा से ट्रेनिंग ली है.
पिता संजीव सूर्यवंशी हुए भावुक....
संजीव वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल में नीलामी के बाद बेहद भावुक नजर आए. उन्होंने कहा अपने 10 वर्षीय बेटे वैभव की क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए अपनी खेती की जमीन बेची. पर संजीव जो बिहार के समस्तीपुर शहर से 15 किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव मोतीपुर में खेती की जमीन के मालिक हैं.
संजीव ने कहा, 'वह अब सिर्फ हमारा बेटा नहीं, बल्कि पूरे बिहार का बेटा है.' वैभव इस समय अंडर-19 एशिया कप के लिए दुबई में है. उन्होंने कठिनाइयों के दिनों को याद किया. मेरे बेटे ने कड़ी मेहनत की है. 8 साल की उम्र में उसने अंडर-16 डिस्ट्रिक्ट ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन किया. मैं उसे क्रिकेट कोचिंग के लिए समस्तीपुर ले जाता था और फिर वापस ले आता था.'
परिवार ने केक काटकर मनाया जश्न
सऊदी अरब में आईपीएल के दो दिवसीय खिलाड़ी के नीलामी में समस्तीपुर जिले के ताजपुर निवासी वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए खरीदने के बाद समस्तीपुर में उसके पिता और परिवार के सदस्यों ने केक काटकर जश्न मनाया. वैभव के आईपीएल में बिकने के बाद वैभव के घर मे जश्न का माहौल बन गया.उसके पिता संजीव सूर्यवंशी मां बड़ा भाई छोटा भाई के साथ साथी उमेश कौशिक सौरभ गुप्ता ने केक काटकर जश्न को मनाया.
13-year-old #VaibhavSuryavanshi makes history as the youngest player ever picked at the #TATAIPLAuction! YES, YOU READ THAT RIGHT! 🤯
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 25, 2024
For INR 1.10 Cr, the young batter goes to #RajasthanRoyals! 😍
📺 #IPLAuctionOnJioStar 👉 Day 2, LIVE NOW on Star Sports Network & JioCinema! pic.twitter.com/b8FIP8lbox
राहुल द्रविड़ ने वैभव सूर्यवंशी के बारे में क्या कहा?
वहीं राहुल द्रविड़ ने आईपीएल द्वारा जारी वीडियो में कहा- मुझे लगता है कि उसमें शानदार स्क्लिस हैं, उसके डेवलपेंट में हम उसको बेहतरीन माहौल दे सकते हैं. वह हमारे ट्रायल के लिए आया था और उसे देखकर हमें बहुत खुशी हुई. ऑक्शन में सूर्यवंशी का बेसप्राइज 30 लाख रुपये था और दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई. राजस्थान ने दिल्ली को पछाड़कर इस खिलाड़ी को खरीदा.
सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ भारत अंडर-19 टीम के लिए युवा टेस्ट में शतक जमाया था और वह यह श्रेय हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने. सूर्यवंशी ने उस मैच में 62 गेंदों में 104 रन बनाए थे.
उन्होंने राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शनिवार को बिहार के लिए टी20 क्रिकेट में पदार्पण करके छह गेंद में 13 रन बनाए. जूनियर सर्किट पर चर्चा में रहे सूर्यवंशी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है.उन्होंने पांच मैचों में 10 की औसत से रन बनाये हैं.
सूर्यवंशी ने मुंबई के खिलाफ 2023.24 रणजी ट्रॉफी सत्र में पदार्पण किया, जब आधिकारिक रिकॉर्ड में उनकी उम्र 12 वर्ष 284 दिन थी, जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने. उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में बिहार के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेलकर पांच मैचों में 400 के करीब रन बनाए थे.