scorecardresearch
 

Saliva ban lifted in IPL 2025: मोहम्मद शमी की फर‍ियाद हुई पूरी, IPL में वापस आया 'पुराना' नियम, गेंदबाजों की हुई चांदी

Saliva ban lifted in IPL 2025: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL 2025) में गेंदबाजों, खासकर तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है. क्योंकि गेंद पर लार लगाने के प्रतिबंध हटने से गेंदबाजों को गेंद स्व‍िंग करवाने में फायदा मिलता है. मोहम्मद शमी ने भी इसे लेकर आवाज उठाई थी.

Advertisement
X
 Mohammed Shami (File Photo)
Mohammed Shami (File Photo)

Saliva ban lifted in IPL 2025: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ज्यादातर कप्तानों की सहमति के बाद आगामी सेशल में गेंद पर लार के इस्तेमाल से प्रतिबंध हटा दिया है.

Advertisement

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा था कि गेंद पर लार लगाने की जरूरत है वरना यह पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में हो जाएगा. साउथ अफ्रीका के वेर्नोन फिलैंडर और न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने भी इसका समर्थन किया था.

मुंबई में कप्तानों की बैठक में यह फैसला लिया गया. बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘लार पर प्रतिबंध हटा दिया गया है. अधिकांश कप्तान इस कदम के पक्ष में थे.’ 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोविड-19 महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए लार लगाने की सदियों पुरानी प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया था और बाद में 2022 में विश्व संस्था ने इस प्रतिबंध को स्थायी कर दिया था.

बीसीसीआई ने पहले ही इस पर आंतरिक रूप से चर्चा कर ली थी और कप्तानों को ही फैसला लेना था, इसलिए आज के कप्तानों ने आईपीएल के इस सेशन में लार के इस्तेमाल को जारी रखने का फैसला किया. 

Advertisement

आईपीएल ने भी कोरोना महामारी के बाद यह प्रतिबंध खेलने की शर्तों में शामिल किया, लेकिन आईपीएल के दिशानिर्देश आईसीसी के अधिकार क्षेत्र से परे हैं.

IPL टूर्नामेंट 65 द‍िनों तक चलेगा 

यह टूर्नामेंट 65 दिनों तक खेला जाएगा और इसमें कुल 74 मुकाबले होंगे. आईपीएल 2024 का ख‍िताब कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता था. वैसे आईपीएल का ख‍िताब जीतने वाली टीमों में मुंबई इंड‍ियंस और चेन्नई सुपर किंग्स शामिल हैं. 

आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा, वहीं फाइनल मैच 25 मई को होगा. इस बार टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में होंगे. क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा. जबकि क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में होगा.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement