scorecardresearch
 

Lucknow Super Giants, IPL 2025: आईपीएल के बीच ऋषभ पंत की टीम को तगड़ा झटका... फिर चोटिल हुआ ये धुरंधर गेंदबाज

जस्टिन लैंगर ने अपडेट दिया कि मयंक यादव को फिर से चोट लग गई है. मयंक पहले ही पीठ में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे थे. यानी उनकी वापसी का इंतजार और बढ़ने वाला है. लैंगर ने कहा कि मयंक को अब पैर के अंगूठे में चोट लग गई है.

Advertisement
X
मयंक यादव (फोटो- पीटीआई)
मयंक यादव (फोटो- पीटीआई)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टेंशन काफी बढ़ चुकी है. टीम के कुछ खिलाड़ी अब भी चोटों से जूझ रहे हैं, जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी लाइन-अप काफी कमजोर दिख रही है. ऋषभ पंत की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को अपना पहला मुकाबला 24 मार्च (सोमवार) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलना है.

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने पुष्टि की है कि टीम आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच फ्रंटलाइन तेज गेंदबाजों के बिना खेलगी. आवेश खान, मयंक यादव और आकाश दीप को अभी तक बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व में एनसीए के नाम से जाना जाता था) से 'फुली फ‍िट' होने की मंजूरी नहीं मिली है. यानी ये तीनों गेंदबाज पहले मैच में नहीं खेलेंगे. हालांकि लैंगर ने पत्रकारों से कहा कि आवेश खान को सोमवार को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मंजूरी मिल सकती है. यानी आवेश जल्द ही टीम से जुड़ेंगे.

जस्टिन लैंगर ने साथ ही ये भी अपडेट दिया कि मयंक यादव को फिर से चोट लग गई है. मयंक पहले ही पीठ में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे थे. यानी उनकी वापसी का इंतजार और बढ़ने वाला है. लैंगर ने कहा कि मयंक को अब अपने पैर के अंगूठे में चोट लग गई है. लैंगर ने उम्मीद जताई कि मयंक आईपीएल 2025 के आखिरी चरण में खेलने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. रिपोर्ट्स में पहले कहा गया था कि मयंक आईपीएल 2025 के पहले सात मैचों से बाहर रहेंगे.

Advertisement

जस्टिन लैंगर ने एक अन्य तेज गेंदबाज आकाश दीप के बारे में भी अपडेट दिया. एलएसजी के कोच ने कहा कि आकाश दीप फिट होने की कगार पर हैं और उन्होंने अपना यो-यो टेस्ट पूरा कर लिया है. मोहसिन खान पहले ही इंजरी के चलते पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. मोहसिन की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स ने फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को अपने साथ जोड़ा है.

ये ऑस्ट्रेलियाई भी पूरी तरह फिट नहीं

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के पास शार्दुल के अलाव अन्य भारतीय विकल्पों में आकाश दीप, आकाश सिंह और प्रिंस यादव शामिल हैं. एलएसजी को गेंदबाजी लाइनअप को मजबूत करने के लिए इस मैच में अपने विदेशी खिलाड़ी शमर जोसेफ और स्पिन आक्रमण पर निर्भर रहना पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर म‍िचेल मार्श की चोट ने भी एलएसजी के लिए समस्याएं खड़ी कर दी हैं क्योंकि वह लीग में बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए उपलब्ध हैं. 

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, शार्दुल ठाकुर, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके.

Live TV

Advertisement
Advertisement