CSK vs RCB, IPL 2025, Analysis: मैच जीतना या हारना ये टीम के खिलाड़ियों के अप्रोच पर निर्भर करता है. टीम लड़कर हारे तो समझ आता है, लेकिन सरेंडर के ही मूड में दिखे तो सवाल उठते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच में ये चीजें साफ तौर पर नजर आईं. चेन्नई के चेपॉक में जो 'अभेद्य किला' पांच बार की IPL चैम्पियन टीम CSK ने RCB के सामने 17 सालों से कायम रखा था, उसे उसने खुद की गलतियों से नेस्तनाबूद कर दिया. सबसे ज्यादा निराश महेंद्र सिंह धोनी ने किया. जो नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए.
इस मैच में RCB ने जो किया, उसका इंतजार उनके फैन्स पिछले 17 सालों से कर रहे थे. चेन्नई के चेपॉक में आखिरी बार 2008 में उनकी टीम राहुल द्रविड़ की कप्तानी में CSK के सामने जीती थी. द्रविड़ के बाद अनिल कुंबले, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस जैसे कई RCB के कप्तान आए लेकिन चेन्नई के चेपॉक में कोई भी जीत का परचम नहीं लहरा पाया. लेकिन यह काम 2025 के आईपीएल सीजन में रजत पाटीदार ने अपनी कप्तानी में कर दिखाया.
𝐂𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧'𝐬 𝐤𝐧𝐨𝐜𝐤! 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
Rajat Patidar bags the Player of the Match award for his 51 (32) that set the tone for @RCBTweets's commanding win 👏
Scorecard ▶ https://t.co/I7maHMwxDS #TATAIPL | #CSKvRCB | @rrjjt_01 pic.twitter.com/MuCO6F3pEI
इस मुकाबले की थोड़ी बात कर लेते हैं. टॉस ऋतुराज गायकवाड़ ने जीता और रजत पाटीदार की RCB को पहले बल्लेबाजी के लिए उतार दिया. RCB ने संयमित शुरुआत की और उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी संयमित पारियां खेली. रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 51 रन बनाए, बाद में टिम डेविड ने निचले क्रम पर आकर 8 गेंदों पर महज 22 रन बना डाले. RCB की टीम ने 20 ओवर्स में 196/7 का स्कोर खड़ा कर दिया. नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, मथीशा पथिराना को 2 सफलताएं मिलीं.
अब बारी CSK के रनचेज की थी. जहां उसका टॉप ऑर्डर शुरुआत से ऐसा बिखरा कि मिडिल ऑर्डर भी उसके संभाल नहीं पाया. भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड की जोड़ी ने RCB के बल्लेबाजों पर शुरू से ही लगाम लगा दी. 8 रन के स्कोर पर जोश हेजलवुड ने चेन्नई को राहुल त्रिपाठी (5) और ऋतुराज गायकवाड़ (0) को डगआउट में वापस भेज दिया. यहां सबसे खास बात यह रही कि ये दोनों ही खिलाड़ी हेजलुवड की बाउंसर पर आउट हुए. हेजलवुड ने बाद में रवींद्र को जडेजा (आठवां विकेट) को भी बाउंसर से ही आउट किया, यानी उन्होंने कुल 3 विकेट लिए और तीनों ही बाउंसर पर.
फिर वापस आते हैं मैच पर... दूसरी छोर पर रचिन रवींद्र (41) जमे हुए थे. लेकिन अब चेन्नई के विकेटों का पतझड़ शुरू हो चुका था. 2 विकेट गिरने के बाद CSK की टीम की ओर से दीपक हुड्डा भी 9 रन बनाकर चलते बने, उनको भुवनेश्वर कुमार ने विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया. इस तरह चेन्नई के 28 गेंदों पर 26 रन बने थे और तीन विकेट गिर चुके थे.
✌ in ✌ for @RCBTweets 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
Plenty to celebrate for Royal Challengers Bengaluru as they beat #CSK and add 2️⃣ more points to their account! 🙌🙌
Scorecard ▶ https://t.co/I7maHMwxDS #TATAIPL | #CSKvRCB pic.twitter.com/WnXJJhTuVM
रचिन रवींद्र एक तरफ टिके हुए थे, लेकिन दूसरी ओर से चेन्नई के बाकी बल्लेबाज ढेर हो रहे थे. सैम करन ने 13 गेंदों का सामना किया और 8 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद यश दयाल ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर पहले रचिन रवींद्र को बोल्ड किया. उसके बाद इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने शिवम दुबे को 19 रन के सस्ते स्कोर पर आउट किया. दुबे के आउट होते ही चेन्नई का स्कोर 5 विकेट पर 80 रन हो गया.
धोनी से पहले आए अश्विन, बेतुका फैसला
महेंद्र सिंह धोनी जो चेन्नई टीम के सबसे बड़े आइकन हैं, उनसे उम्मीद थी कि वो कम से कम अश्विन से पहले तो खेलने आएंगे लेकिन उन्होंने तमाम फैन्स और क्रिकेट विश्लेषकों को निराश किया. अश्विन पहले बल्लेबाजी करने आए और 8 गेंदों पर 11 रन बनाकर लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हो गए. धोनी तब मैदान में उतरे जब चेन्नई का स्कोर 99/7 था, और अश्विन जा चुके थे.
अब शायद यह 'मजबूरी' ही थी कि धोनी को मैदान पर आना पड़ा. क्योंकि इसके बाद नूर अहमद और खलील अहमद ही रह गए थे. वो आए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. खुद कमेंट्री बॉक्स में मौजूद आकाश चोपड़ा ने जब धोनी के खास दोस्त सुरेश रैना से पूछा कि क्या धोनी को थोड़ा ऊपर नहीं आना चाहिए था. इस पर रैना को भी हां करना पड़ गया.
A never ending story 😊
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
Last over 🤝 MS Dhoni superhits 🔥
Scorecard ▶ https://t.co/I7maHMwxDS #TATAIPL | #CSKvRCB | @ChennaiIPL pic.twitter.com/j5USqXvf7r
खैर धोनी ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर और उसमें 2 छक्के और 3 चौके लगाकर चेन्नई के फैन्स को तो जरूर खुश कर दिया, लेकिन उन्होंने इसके साथ वो कई सवाल खड़े कर गए. इसे लेकर सोशल मीडिया और तमाम क्रिकेट विश्लेषक भड़के दिखे, मसलन...
1: नंबर 9 पर धोनी के खेलने का क्या मतलब है? लोअर डाउन में क्यों खेल रहे हैं. अश्विन बल्लेबाजी में धोनी से तो बेहतर बिल्कुल नहीं हैं.
2: धोनी सैम करन से ऊपर खेलने आते, क्योंकि वो स्पिनर्स को ज्यादा बेहतर खेलते हैं. करन के आउट होने पर CSK का स्कोर 52/4 हो गया था.
3: कुछ छक्के मारना और नीचे खेलने ना... चेन्नई हारे और धोनी बल्ले से धूमधड़ाका करें, इसका क्या ही मतलब है. इस पर भी सोशल मीडिया पर फैन्स ने सवाल उठाए.
4: चेन्नई ही संभवत: इस आईपीएल की एकमात्र टीम है, जहां उनके विकेटकीपर बल्लेबाज नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आते हैं.
5: वीरेंद्र सहवाग ने तंज कसते हुए कहा वो तो तब आते हैं जब आखिरी ओवर रहता है, इस बार वो थोड़ा जल्दी आ गए. इरफान पठान ने भी लिखा धोनी नंबर 9 पर खेलें, वह इस बात के पक्ष में नहीं हैं.
I will never be in favour of Dhoni batting at number 9. Not ideal for team.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 28, 2025
6: सबसे बड़ा सवाल तो चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स पर भी उठा, जो अपनी टीम की हार से ज्यादा धोनी के छक्कों पर खुश हो रहे थे.
7: वहीं धोनी ने शुरुआत में ओवर डिफेंसिव भी लगे, उन्होंने शुरुआती 7 गेंदों पर महज 5 रन बनाए थे.
वैसे धोनी को लेकर तमाम उनके फैन्स कम से कम यही उम्मीद करेंगे कि अगर उनका यह आईपीएल सीजन आखिरी है... अगर आखिरी नहीं तो भी तो कम से कम वो उस पोजीशन पर खेलें, जहां उनकी वाकई जरूरत है. क्योंकि धोनी नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आएं, यह बात पचा पाना बहुत मुश्किल है.