scorecardresearch
 

IPL 2025: आईपीएल में आज फैन्स को मिलेगा डबल डोज... टकराएंगी धुरंधर टीमें, धोनी-यशस्वी पर निगाहें

आईपीेएल 2025 में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं. दिन के पहले मैच में पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर होगी. फिर दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
X
Ravichandran Ashwin and MS Dhoni
Ravichandran Ashwin and MS Dhoni

IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 में 5 अप्रैल (शनिवार) को दो मुकाबले खेले जाने हैं. दिन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टक्कर होगी. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. चेन्नई ने इस सीजन तीन में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली ने अपने दोनों मैच जीते हैं. इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ का खेलना संदिग्ध है. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर सकते हैं. दूसरी ओर अक्षर पटेल दिल्ली की कप्तानी करते नजर आएंगे.

Advertisement

संजू सैमसन संभालेंगे राजस्थान की कमान

दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होना है. यह मैच मुल्लांपुर के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे बजे से शुरू होगा. इम मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे, वहीं राजस्थान की कमान संजू सैमसन संभालेंगे. सैमसन पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते शुरुआती तीन मैचों में बतौर बल्लेबाज खेले थे. ऐसे में रियान पराग ने कप्तानी का जिम्मा संभाला था.

दिल्ली-चेन्नई के बीच चेपॉक में होने वाले मैच में स्पिनर्स निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. ऐसी परिस्थितियों में दिल्ली के लिए कुलदीप और चेन्नई के लिए नूर अहमद की भूमिका महत्वपूर्ण बन गई है. कुलदीप का इकोनॉमी रेट अभी तक 5.25, जबकि नूर का 6.83 है. बीच के ओवरों में ये दोनों स्पिनर अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं. अगर बल्लेबाजी की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स को आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम और अनुभवी केएल राहुल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

Advertisement

दिल्ली की टीम में फाफ डु प्लेसिस की मौजूदगी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है क्योंकि साउथ अफ्रीका का यह बल्लेबाज लंबे समय तक चेन्नई की टीम का हिस्सा रहा था. डु प्लेसिस यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह अवगत हैं. उनके अनुभव का फायदा जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल जैसे बल्लेबाजों को जरूर मिलेगा.

दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के पास शिवम दुबे को छोड़कर मध्यक्रम में कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं दिखाई दे रहा है जो अंतिम 10 ओवरों में 200 की स्ट्राइक रेट से रन बना सके. चेन्नई के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी की तेज गेंदबाजों के सामने कमजोरी खुलकर सामने आ गई है.  चेन्नई की ओर से अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

देखा जाए आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 मुकाबले जीते. वहीं दिल्ली कैपिटल्स को 11 मैचों में जीत हासिल हुई. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला हुआ था, जिसमें दिल्ली ने 20 रनों से जीत हासिल की थी.

चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जेमी ओवर्टन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉन्वे, शेख रशीद, सैम करन, कमलेश नागरकोटी, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी, दीपक हुड्डा.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव.

उधर राजस्थान-पंजाब के बीच मुकाबले में फैन्स की निगाहें खराब फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल पर होंगी. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज आईपीएल 2025 में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. यशस्वी ने तीन मैचों में केवल 34 रन बनाए हैं. वैसे राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर होंगे, जिन्होंने लगातार दो अर्धशतक जमा कर अपनी शानदार फॉर्म का परिचय दिया है.

श्रेयस अय्यर लंबे शॉट खेलने से नहीं हिचकिचा रहे हैं. इसका सबूत यह है कि उन्होंने अभी तक केवल दो मैच में 13 छक्के लगाए हैं. यही नहीं अय्यर ने अपने कप्तानी कौशल का भी शानदार नमूना पेश किया है. उन्होंने पहले दो मैच में जिस तरह से ग्लेन मैक्सवेल का स्पिन गेंदबाज के रूप के रूप में इस्तेमाल किया, वह सराहनीय है. जहां तक राजस्थान रॉयल्स का सवाल है तो संजू सैमसन की कप्तान के रूप में वापसी से टीम का हौसला बढ़ेगा. लेकिन पंजाब किंग्स के विजय अभियान पर रोक लगाने के लिए उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान ने 16 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 12 मुकाबलों में पंजाब किंग्स को जीत मिली. इससे पहले जब दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी, तो पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी.

पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, हरनूर सिंह, जोश इंगलिस, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहाल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, एरॉन हार्डी, मार्को जानसेन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन, हरप्रीत बराड़, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर.

राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड: संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नीतीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, वानिंदु हसारंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा.

Live TV

Advertisement
Advertisement