इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला 5 अप्रैल (शनिवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इंजर्ड हैं और उनका लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में खेलना संदिग्ध है. अगर ऋतुराज गायकवाड़ समय पर ठीक नहीं होते हैं तो महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल सकते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की एक गेंद कोहनी पर जाकर लग गई थी.
सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने कहा, 'उनकी कोहनी में अभी भी थोड़ा दर्द है, लेकिन हर दिन इसमें सुधार हो रहा है. इसलिए, हमें पूरी उम्मीद है कि वह मैच तक ठीक हो जाएंगे. मुझे नहीं लगता कि हमने वास्तव में कप्तानी के बारे में बहुत अधिक सोचा है. मैंने भी इसके बारे में बहुत अधिक नहीं सोचा है.'
हसी कहते हैं, 'मुझे यकीन है कि स्टीफन फ्लेमिंग और ऋतु ने इसके बारे में सोचा होगा. लेकिन हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी भी हैं. वह (धोनी) स्टम्प के पीछे होते हैं. उन्हें कप्तानी का अनुभव है, इसलिए शायद वह ऐसा कर पाएं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं इसे लेकर पूरी तरह निश्चित नहीं हूं.'
महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी बार 2023 के आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व किया था. धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल चैम्पियन बनाया. साल 2024 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया. ऋतुराज की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स पिछले आईपीएल सीजन में पांचवें स्थान पर रही थी.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जेमी ओवर्टन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉन्वे, शेख रशीद, सैम करन, कमलेश नागरकोटी, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी, दीपक हुड्डा.