scorecardresearch
 

CSK vs MI Match Highlights, IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया, ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र की फिफ्टी

IPL 2025 Live Cricket Score, CSK vs MI Highlights: आईपीएल 2025 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच खेला गया. मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ. मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने शानदार अंदाज में 4 विकेट से जीत दर्ज की.

Advertisement
X
रचिन रवींद्र.
रचिन रवींद्र.

IPL 2025 CSK vs MI Match Highlights: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 सीजन का तीसरा मुकाबला रविवार (23 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए इस मैच में CSK ने 4 विकेट से शानदार अंदाज में जीत दर्ज की.

Advertisement

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 156 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में चेन्नई टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह चेन्नई ने अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज की है.

चेन्नई टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने शानदार अंदाज में फिफ्टी लगाई. रचिन ने 45 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेली. जबकि गायकवाड़ ने 26 गेंदों पर 53 रनों की कप्तानी पारी खेली.

इसके दम पर चेन्नई ने 6 विकेट गंवाकर 158 रन बनाकर मैच जीता. धोनी आखिर में क्रीज पर आए, लेकिन 2 गेंदें खेलकर खाता नहीं खोल सके और नाबाद लौटे. मुंबई के लिए स्पिनर विग्नेश पुथुर ने 3 विकेट झटके.

चेन्नई टीम का स्कोरकार्ड: (158/6, 19.1 ओवर)

Advertisement
बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
राहुल त्रिपाठी कैच- रिकेल्टन दीपक चाहर 2 1-11
ऋतुराज गायकवाड़ कैच- जैक्स विग्नेश पुथुर 53 2-78
शिवम दुबे कैच- तिलक विग्नेश पुथुर 9 3-95
दीपक हुड्डा कैच- सत्यनारायण विग्नेश पुथुर 3 4-107
सैम करन बोल्ड विल जैक्स 4 5-116

नूर-खलील के आगे मुंबई टीम छोटा स्कोर बना सकी

मैच में मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी. कप्तान रोहित शर्मा बगैर खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हो गए थे. इसके बाद मुंबई ने संभलने की कोशिश की, लेकिन लगातार अंतराल में गिरते रहे विकेट के कारण टीम आखिर में आकर छोटे स्कोर पर ढेर हो गई.

मुंबई ने 9 विकेट गंवाकर 155 रन बनाए. टीम के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. जबकि इस एक मैच में कप्तानी संभाल रहे सूर्यकुमार यादव 29 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में दीपक चाहर ने 15 गेंदों पर 28 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका. चेन्नई के लिए कलाई के स्पिनर नूर अहमद ने अपना जादू दिखाया और 4 विकेट झटके. खलील अहमद ने 3 विकेट लिए. जबकि नाथन एलिस और अश्विन ने 1-1 विकेट लिया.

मुंबई टीम का स्कोरकार्ड: (155/9, 20 ओवर)

Advertisement
बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
रोहित शर्मा कैच- शिवम दुबे खलील अहमद 00 1-0
रयान रिकेल्टन बोल्ड खलील अहमद 13 2-21
विल जैक्स कैच- शिवम दुबे अश्विन 11 3-36
सूर्यकुमार यादव स्टम्प- धोनी नूर अहमद 29 4-87
रॉबिन मिंज कैच- जडेजा नूर अहमद 3 5-95
तिलक वर्मा LBW नूर अहमद 31 6-96
नमन धीर क्लीन बोल्ड नूर अहमद 17 7-118
मिचेल सेंटनर LBW नाथन एलिस 11 8-128
ट्रेंट बोल्ट कैच- गायकवाड़ खलील अहमद 1 9-141

पंड्या की जगह सूर्या ने संभाली कप्तानी

ऑलराउंडर हार्द‍िक पंड्या पर बैन के कारण इस एक मैच के लिए मुंबई इंड‍ियंस की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में रही. मुंबई के न‍ियम‍ित कप्तान हार्दिक पंड्या को प‍िछले आईपीएल सीजन में तीसरी बार धीमी ओवर गति के उल्लघंन के लिए एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया.

हार्दिक इस प्रतिबंध के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2025 चरण का पहला मैच नहीं खेल पाए. 43 साल के पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मैच में उतरे. माना जा रहा है कि यह उनके करियर का आखिरी सीजन हो सकता है.

पिछले 5 मैचों में मुंबई को बुरी तरह धोया

यदि मुंबई और चेन्नई के बीच पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो इसमें चेन्नई टीम का पलड़ा भारी रहा है. इस दौरान सीएसके टीम ने 5 में से 4 मैच जीते हैं. जबकि मुंबई को एक मैच में ही सफलता मिली है. 2023 सीजन से अब तक मुंबई के खिलाफ चेन्नई टीम कोई मैच हारी नहीं है. मुंबई को पिछली सफलता 12 मई 2022 को मिली थी.

ओवरऑल मुंबई और चेन्नई के बीच अब तक 38 आईपीएल मैच खेले गए. इसमें मुंबई ने सबसे ज्यादा 20 मुकाबले जीते हैं. जबकि 18 में चेन्नई को सफलता मिली है. इस तरह ओवरऑल रिकॉर्ड में मुंबई का पलड़ा भारी है.

Advertisement

मुंबई Vs चेन्नई हेड-टू-हेड

कुल मैच: 38
मुंबई ने जीते: 20
चेन्नई ने जीते: 18

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और सत्यनारायण राजू.

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस और खलील अहमद.

Live TV

Advertisement
Advertisement