scorecardresearch
 

CSK vs RCB Highlights, IPL 2025: आरसीबी ने 17 साल बाद भेदा चेपॉक का किला... एकतरफा मैच में CSK को हराया, पाटीदार-हेजलवुड चमके

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स को उसके होमग्राउंड चेपॉक में हराया है. आरसीबी ने इससे पहले आईपीएल के पहले सीजन (2008) में इस मैदान पर सीएसके को पराजित किया था.

Advertisement
X
Ravindra Jadeja and Virat Kohli (Photo-AP)
Ravindra Jadeja and Virat Kohli (Photo-AP)

Chennai Super Kings (CSK) vs Royal Challengers Bengaluru (RCB), IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-9 में शुक्रवार (28 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हुआ. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने 50 रनों से शानदार जीत हासिल की. मुकाबले में आरसीबी ने सीएसके को जीत के लिए 197 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वो आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी.

Advertisement

17 साल बाद चेपॉक में जीती आरसीबी
देखा जाए तो आरसीबी ने 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स को उसके होमग्राउंड चेपॉक में हराया है. आरसीबी ने इससे पहले आईपीएल के पहले सीजन (2008) में इस मैदान पर सीएसके को पराजित किया था. बता दें कि चेन्नई ने इस सीजन अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को चार विकेट से हराया था. दूसरी तरफ आरसीबी ने उद्घाटन मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सात विकेट से पराजित किया था. अब आरसीबी ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है.

टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. सीएसके ने पावरप्ले में ही तीन विकेट खो दिए. पहले जोश हेजलवुड ने दूसरे ओवर में दो विकेट लिए. उस ओवर में हेजलवुड ने राहुल त्रिपाठी (5) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (0) को अपना शिकार बनाया. फिर भुवनेश्वर कुमार ने दीपक हुड्डा (4) को चलता कर दिया. सैम करन भी आठ रन बनाकर लियाम लिविंगस्टोन की बॉल पर आउट हो गए, जिससे सीएसके का स्कोर चार विकेट पर 52 रन हो गया.

Advertisement

इसके बाद यश दयाल ने सीएसके को दो तगड़े झटके दिए. दयाल ने पहले सेट हो चुके बल्लेबाज रचिन रवींद्र को बोल्ड किया. फिर उन्होंने 'इम्पैक्ट सब' शिवम दुबे की गिल्लियां उड़ा दीं. रवींद्र ने 5 चौके की मदद से सबसे ज्यादा 31 बॉल पर 41 रन बनाए. वहीं शिवम ने दो चौके और एक सिक्स की मदद से 19 रनों की पारी खेली. शिवम के बाद सीएसके ने आर. अश्विन (11) का विकेट गंवाया, जो लियाम लिविंगस्टोन की बॉल पर चलते बने.

महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा ने कुछ बड़े शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन तब तक मैच हाथ से निकल चुका था. धोनी ने 3 चौके और दो छक्के की मदद से 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए. वहीं जडेजा ने 25 रनों का योगदान दिया. आरसीबी की ओर से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन को भी दो-दो सफलता हाथ लगी. भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया.

चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोरकार्ड: (146/8, 20 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
रचिन रवींद्र बोल्ड यश दयाल 41
राहुल त्रिपाठी कैच साल्ट, बोल्ड जोश हेजलवुड 5
ऋतुराज गायकवाड़ कैच मनोज भंडागे, बोल्ड जोश हेजलवुड 0
दीपक हुड्डा कैच जितेश, बोल्ड भुवनेश्वर कुमार 4
सैम करन कैच क्रुणाल, बोल्ड लियाम लिविंगस्टोन 8
शिवम दुबे बोल्ड यश दयाल 19
रवींद्र जडेजा कैच साल्ट, बोल्ड जोश हेजलवुड 25
रविचंद्रन अश्विन कैच साल्ट, बोल्ड लियाम लिविंगस्टोन 11
महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 30*
नूर अहमद नाबाद 0*

विकेट पतन: 8-1 (राहुल त्रिपाठी, 1.2 ओवर), 8-2 (ऋतुराज गायकवाड़, 1.6 ओवर), 26-3 (दीपक हुड्डा, 4.4 ओवर), 52-4 (सैम करन, 8.5 ओवर), 75-5 (रचिन रवींद्र, 12.1 ओवर), 80-6 (शिवम दुबे, 12.5 ओवर), 130-8 (रवींद्र जडेजा, 18.4 ओवर)

Advertisement

पाटीदार ने जड़ी फिफ्टी, नूर की घातक गेंदबाजी
मुकाबले में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 196 रन बनाए थे. आरसीबी को इंग्लिश बल्लेबाज फिल साल्ट ने तूफानी शुरुआत दिलाई. साल्ट ने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े. साल्ट का विकेट नूर अहमद ने लिया, जिन्होंने इस बल्लेबाज को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टम्प आउट कराया. साल्ट ने 5 चौके और एक सिक्स की मदद से 16 बॉल पर 32 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल (27) ने भी कुछ शानदार शॉट्स खेले, लेकिन अनुभवी आर. अश्विन ने उनकी पारी का अंत कर दिया.

विराट कोहली इस मैच में लय में नहीं दिखे और 30 बॉल पर 31 रन बनाए, जिसमें दो चौके के अलावा एक सिक्स शामिल था. कोहली को नूर अहमद ने रचिन रवींद्र के हाथों कैच आउट कराया. कोहली के बाद लियाम लिविंगस्टोन (10) भी सस्ते में निपट गए. लिविंगस्टोन को नूर ने बोल्ड किया. जितेश शर्मा भी 12 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार बने. विकेटों के पतझड़ के बीच कप्तान रजत पाटीदार ने 30 बॉल पर फिफ्टी जड़ी.

रजत पाटीदार 32 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और तीन छक्के लगाए. पाटीदार को मथीशा पथिराना ने चलता किया, जिन्होंने 19वें ओवर में क्रुणाल पंड्या (0) को भी आउट किया. पारी के आखिरी ओवर में टिम डेविड (22*) ने सैम करन के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाकर आरसीबी को 200 के करीब पहुंचाया. सीएसके की ओर से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं मथीशा पथिराना को दो सफलताएं हासिल हुईं. आर. अश्विन और खलील अहमद को एक-एक विकेट हासिल हुआ.

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोरकार्ड: (196/7, 20 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
फिल साल्ट स्टम्प धोनी, बोल्ड नूर अहमद 32
विराट कोहली कैच रवींद्र, बोल्ड नूर अहमद 31
देवदत्त पडिक्कल कैच ऋतुराज, बोल्ड आर. अश्विन 27
रजत पाटीदार कैच करन, बोल्ड मथीशा पथिराना 51
लियाम लिविंगस्टोन बोल्ड नूर अहमद 10
जितेश शर्मा कैच जडेजा, बोल्ड खलील अहमद 12
टिम डेविड नाबाद 22*
क्रुणाल पंड्या कैच हुड्डा, बोल्ड मथीशा पथिराना 0
भुवनेश्वर कुमार नाबाद 0*

विकेट पतन: 45-1 (फिल साल्ट, 4.6 ओवर), 76-2 (देवदत्त पडिक्कल, 7.5 ओवर), 117-3 (विराट कोहली, 12.2 ओवर), 145-4 (लियाम लिविंगस्टोन, 15.3 ओवर), 172-5 (जितेश शर्मा, 17.4 ओवर), 176-6 (रजत पाटीदार, 18.1 ओवर), 177-7 (क्रुणाल पंड्या, 18.4 ओवर)

इस मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में 'बेबी मलिंगा' के नाम से मशहूर श्रीलंकाई गेंदबाज मथीशा पथिराना की वापसी हुई. वहीं आरसीबी की टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (भुवी) का कमबैक हुआ. दोनों ही गेंदबाज इंजरी के चलते अपनी-अपनी टीम के पहले मैच से बाहर रहे थे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.
इम्पैक्ट सब: शिवम दुबे

Advertisement

पांच बार की चैम्पियन चेन्नई टीम की नजरें रिकॉर्ड छठे खिताब पर है. दूसरी ओर आरसीबी पहली बार IPL खिताब पर कब्जा करने के लिए अपनी ताकत झोंक रही है. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अबतक 34 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मुकाबले जीते, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 मैचों में जीत हासिल की. एक मैच बेनतीजा भी रहा.

CSK और RCB के बीच H2H
कुल मैच: 34
चेन्नई जीता: 21
बेंगलुरु जीता: 12
बेनतीजा:1

Live TV

Advertisement
Advertisement