Glenn Maxwell, Most ducks in the IPL: ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन में उतरने के साथ ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. गजब की बात तो यह है कि मैक्सवेल ने आईपीएल 2025 सीजन में उतरने के साथ पहली बॉल खेलकर ही यह रिकॉर्ड बना डाला है.
यह रिकॉर्ड IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का है. मैक्सवेल IPL में सबसे ज्यादा 19 बार शून्य पर आउट हुए हैं. इस मामले में उन्होंने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया है.
18 बार शून्य पर आउट हुए रोहित-कार्तिक
रोहित और कार्तिक 18-18 बार शून्य पर आउट हुए हैं. इनके बाद पीयूष चावला और सुनील नरेन हैं, जो 16-16 बार डक पर आउट हुए हैं. दरअसल, मैक्सवेल इस बार पंजाब किंग्स (PBKS) टीम के लिए खेल रहे हैं.
पंजाब फ्रेंचाइजी ने मैक्सवेल को मेगा ऑक्शन में 4.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा. पंजाब टीम ने 25 मार्च को अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ खेला. इसी मुकाबले में मैक्सवेल 5वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे और पहली बॉल पर ही बगैर खाता खोले आउट हुए. उन्हें साई किशोर ने LBW आउट किया.
IPL में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट का रिकॉर्ड
19 - ग्लेन मैक्सवेल*
18 - रोहित शर्मा
18 - दिनेश कार्तिक
16 - पीयूष चावला
16 - सुनील नरेन
रोमाचंक मैच में पंजाब ने गुजरात को हराया
अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब टीम ने 244 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में गुजरात टीम 5 विकेट गंवाकर 232 रन ही बना सकी और 11 रनों से मैच गंवा दिया. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 97 रन बनाए. जबकि गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 74 रनों की पारी खेली.
मैच में गुजरात-पंजाब की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.