इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-9 में शनिवार (29 मार्च) को गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. गुजरात ने इस सीजन अपना पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 11 रनों से गंवा दिया था. दूसरी तरफ पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी. अब गुजरात-मुंबई का लक्ष्य इस सीजन में पहली जीत हासिल करने पर होगा.
कप्तान हार्दिक पंड्या की वापसी तय
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में कप्तान हार्दिक पंड्या की एंट्री तय है. हार्दिक बैन के कारण सीएसके के खिलाफ मैच से बाहर रहे थे, अब उनकी वापसी से मुंबई का खेमा राहत महसूस कर रहा होगा.
हार्दिक पंड्या की वापसी से टीम की बल्लेबाजी को गहराई मिलेगी, जबकि जरूरत पड़ने पर वह नई गेंद से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत भी कर सकते है. हार्दिक प्लेइंग-11 में रॉबिन मिंज की जगह ले सकते हैं. मिंज अपने पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ चेपॉक मैदान की मुश्किल पिच पर संघर्ष करते दिखे थे.
देखा जाए तो मुंबई इंडियंस को पहले और दूसरे मैच के बीच लगभग एक सप्ताह का अंतराल मिला है, जिससे उसके खिलाड़ी तरोताजा महसूस कर रहे होंगे. टूर्नामेंट अभी अपने शुरुआती दिनों में ही है, लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना मुंबई की गेंदबाजी पहले मैच में संघर्ष करती दिखी.
इस दौरान पहले मैच में कप्तान पंड्या की गैरमौजूदगी ने टीम के लिए चीजों को और मुश्किल कर दिया था. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की परिस्थितियां पूरी तरह से बल्लेबाजी के अनुकूल दिखी हैं. इस मैदान पर पंजाब किंग्स (243) और गुजरात टाइटन्स (232) के बीच खेले गए पिछले मैच में 475 रन बने थे.
बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर गुजरात के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन अहम होगा. वह पिछले कुछ समय से लय में नहीं है और पंजाब के खिलाफ उन्होंने 54 रन लुटा दिए. प्रसिद्ध कृष्णा भी इस मैच में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. गुजरात की टीम में भारत के अनुभवी तेज गेंदबाजों की कमी है और मुख्य कोच आशीष नेहरा के लिए यह चिंता की बात होगी. कगिसो रबाडा और राशिद खान जैसे दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों पर रन रोकने के साथ-साथ विकेट लेने का दबाव पर बहुत अधिक है.
रोहित और शुभमन से धांसू प्रदर्शन की उम्मीद
मुंबई के लिए भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदा लय चिंता का सबब है. मुंबई इंडियंस की एक और समस्या विकेटकीपर बल्लेबाज की है. टीम रयान रिकलेटन पर बहुत अधिक निर्भर है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ स्पिनरों की मददगार पिच पर कलाई के स्पिनर विघ्नेश पुथुर ने अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया. लेकिन उनकी असली परीक्षा गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर होगी.
विघ्नेश पुथुर एक बार फिर बतौर इम्पैक्ट सब इस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं. उधर गुजरात टाइटन्स को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी कप्तान शुभमन गिल पर होगी. गिल के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय होगी क्योंकि सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अनुभवी ईशांत शर्मा एक ही तरह की गेंदबाजी करते हैं.
देखा जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई की टीम ने 2 मैचों में जीत हासिल की. जबकि गुजरात टाइटन्स को 3 मुकाबलों में जीत मिली. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था, जिसमें गुजरात टाइटन्स को 6 रनों से जीत हासिल हुई थी.
गुजरात Vs मुंबई H2H
कुल मैच: 5
गुजरात जीता: 3
मुंबई जीता: 2
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू.
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर. साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट: जोस बटलर (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), आर. साई किशोर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, कगिसो रबाडा.
गुजरात टाइटन्स का स्क्वॉड: जोस बटलर, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर. साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएट्जी, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, अरशद खान, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु.
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विघ्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉप्ली, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह.