scorecardresearch
 

GT vs MI Highlights, IPL 2025: सूर्या-हार्दिक नहीं पलट सके मैच... गुजरात टाइटन्स ने खोला जीत का खाता, मुंबई इंडियंस पस्त

आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हरा दिया. गुजरात टाइटन्स की मौजूदा सीजन में ये पहली जीत रही. जबकि पांच बार की चैम्पियन टीम मुंबई ने लगातार दूसरा मैच गंवाया है.

Advertisement
X
GT Team (Photo- BCCI)
GT Team (Photo- BCCI)

Gujarat Titans (GT) vs Mumbai Indians (MI), IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-9 में गुजरात टाइटन्स (GT) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 36 रनों से पराजित किया. 29 मार्च (शनिवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के 197 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन वो 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी. मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरा मैच गंवाया है. जबकि गुजरात टाइटन्स की मौजूदा सीजन में ये पहली जीत रही.

Advertisement

हार्दिक ने किया बल्ले से निराश
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस मैच में अहम मौके पर आउट हो गए. जिसने मुंबई की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बता दें कि इस सीजन में दोनों टीमों की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. गुजरात टाइटन्स (GT) ने अपना पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 11 रनों से गंवा दिया था. जबकि मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.

टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब रही. पहले ही ओवर में उसने रोहित शर्मा (8) का विकेट गंवा दिया, जो मोहम्मद सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. सिराज ने इसके बाद रयान रिकेल्टन को भी बोल्ड किया, जिसके चलते मुंबई का स्कोर 2 विकेट पर 35 रन हो गया. यहां से तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की पार्टनरशिप हुई. तिलक वर्मा ने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 36 गेंदों पर 39 रन बनाए.

Advertisement

तिलक वर्मा को तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने चलता किया. इम्पैक्ट सब के तौर पर भेजे गए रॉबिन मिंज (3) कुछ खास नहीं कर पाए और स्पिनर आर. साई किशोर का शिकार बने. मिंज के आउट होने के समय मुंबई का स्कोर चार विकेट पर 108 रन था. यहां से सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या पर तेज गति से रन बनाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन दोनों खिलाड़ी अहम मौके पर आउट हो गए.

सूर्यकुमार यादव ने चार छक्के और एक चौके की मदद से 28 बॉल पर 48 रन बनाए. जबकि हार्दिक पंड्या सिर्फ 11 रन बना सके. सूर्यकुमार को प्रसिद्ध कृष्णा और हार्दिक पंड्या को कगिसो रबाडा ने चलता किया. यहां से मुंबई की टीम बस हार का अंतर कम कर पाई. नमन धीर और मिचेल सेंटनर दोनों ने ही नाबाद 18 रनों की पारियां खेलीं. गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट चटकाए.

मुंबई इंडियंस का स्कोरकार्ड: (160/6, 20 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
रोहित शर्मा बोल्ड मोहम्मद सिराज 8
रयान रिकेल्टन बोल्ड मोहम्मद सिराज 6
तिलक वर्मा कैच तेवतिया, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 39
सूर्यकुमार यादव कैच शुभमन, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 48
रॉबिन मिंज कैच ईशांत, बोल्ड आर. साई किशोर 3
हार्दिक पंड्या कैच सिराज, बोल्ड कगिसो रबाडा 11
नमन धीर नाबाद 18*
मिचेल सेंटनर नाबाद 18*

विकेट पतन: 8-1 (रोहित शर्मा, 0.4 ओवर), 35-2 (रयान रिकेल्टन, 4.3 ओवर), 97-3 (तिलक वर्मा, 11.3 ओवर), 108-4 (रॉबिन मिंज, 12.6 ओवर), 120-5 (सूर्यकुमार यादव, 15.6 ओवर), 124-6 (हार्दिक पंड्या , 16.6 ओवर).

Advertisement

साई सुदर्शन की शानदार पारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 8 विकेट पर 196 रन बनाए थे. गुजरात टाइटन्स की शुरुआत शानदार रही. कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवरों में ही गुजरात की टीम ने 66 रन बना डाले. मुंबई को पहली सफलता कप्तान हार्दिक पंड्या ने दिलाई, जिन्होंने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को चलता किया. शुभमन ने 27 बॉल पर 38 रन बनाए, जिसमें चार चौके के अलावा एक सिक्स शामिल था. शुभमन और सुदर्शन के बीच पहले विकेट के लिए 78 रनों की पार्टनरशिप हुई. गिल के आउट होने के बाद जोस बटलर क्रीज पर उतरे और उन्होंने सुदर्शन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े.

जोस बटलर ने पांच चौके और एक छक्के की मदद से 24 गेंदों पर 39 रन बनाए. बटलर को अफगानी स्पिनर मुजीब उर रहमान ने चलता किया. बटलर के आउट होने के कुछ देर बाद साई सुदर्शन ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. बता दें कि सुदर्शन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी (74) खेली थी. इसी बीच गुजरात टाइटन्स ने शाहरुख खान (9) का विकेट सस्ते में गंवा दिया, जो हार्दिक पंड्या का शिकार बने. शाहरुख के आउट होने के बाद शेरफेन रदरफोर्ड और सुदर्शन के बीच चौथे विकेट के लिए 33 रनों की पार्टनरशिप हुई.

Advertisement

यहां से गुजरात ने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट गंवाए. ट्रेंट बोल्ट ने 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर साई सुदर्शन को बोल्ड किया. सुदर्शन ने 41 बॉल पर 63 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. फिर 19वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल तेवतिया ((0) रनआउट हुए. जबकि दूसरी गेंद पर दीपक चाहर ने शेरफेन रदरफोर्ड (18) को पवेलियन रवाना कर दिया. लगातार विकेट गिरने के चलते गुजरात की टीम 200 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी. आखिरी ओवर में भी गुजरात ने दो विकेट गंवाए. सत्यनारायण राजू के उस ओवर में राशिद खान (6) और आर. साई किशोर (1) आउट हुए. मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

गुजरात टाइटन्स का स्कोरकार्ड: (196/8, 20 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
साई सुदर्शन LBW ट्रेंट बोल्ट 63
शुभमन गिल कैच नमन, बोल्ड हार्दिक पंड्या 38
जोस बटलर कैच रिकेल्टन, बोल्ड मुजीब उर रहमान 39
शाहरुख खान कैच तिलक, बोल्ड हार्दिक पंड्या 9
शेरफेन रदरफोर्ड कैच सेंटनर, बोल्ड दीपक चाहर 18
राहुल तेवतिया रनआउट 0
राशिद खान कैच पंड्या, बोल्ड सत्यनारायण राजू 6
कगिसो रबाडा नाबाद 7*
आर. साई किशोर रनआउट 1

विकेट पतन: 78-1 (शुभमन गिल, 8.3 ओवर), 129-2 (जोस बटलर, 13.5 ओवर), 146-3 (शाहरुख खान, 15.3 ओवर), 179-4 (साई सुदर्शन, 17.6 ओवर), 179-5 (राहुल तेवतिया, 18.1 ओवर), 179-6 (शेरफेन रदरफोर्ड, 18.2 ओवर), 194-7 (राशिद खान, 19.4 ओवर), 196-8 (आर. साई किशोर, 20 ओवर).

Advertisement

इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में कप्तान हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. पंड्या बैन के कारण पहले मैच से बाहर रहे थे. मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग-11 में विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर रयान रिकेल्टन, मुजीब उर रहमान, मिचेल सेंटनर और ट्रेंट बोल्ट को शामिल किया. वहीं गुजरात की टीम ने भी अपनी प्लेइंग-11 में चार विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी. इनमें जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान और कगिसो रबाडा का नाम शामिल रहा.

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर. साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इम्पैक्ट सब: ईशांत शर्मा

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू.
इम्पैक्ट सब: रॉबिन मिंज

देखा जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 6 मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई की टीम ने 2 मैचों में जीत हासिल की. जबकि गुजरात टाइटन्स को 4 मुकाबलों में जीत मिली. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था, जिसमें गुजरात टाइटन्स को 6 रनों से जीत हासिल हुई थी.

Advertisement

गुजरात टाइटन्स Vs मुंबई इंडियंस H2H
कुल मैच: 6
गुजरात जीता: 4
मुंबई जीता: 2

गुजरात टाइटन्स का स्क्वॉड: जोस बटलर, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएट्जी, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, अरशद खान, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु.

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विघ्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉप्ली, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह.

Live TV

Advertisement
Advertisement