IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन में रविवार (23 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. मैच में राजस्थान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम ने रनों का अंबार लगा दिया.
पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवर में हैदराबाद टीम ने 94 रन जड़ दिए. इस दौरान ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने ताबड़तोड़ पारी खेली. मगर इसी दौरान फैन्स के मन में यह सवाल जरूर गूंज रहा होगा कि क्या आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड टूट गया?
टॉप-2 स्कोर का रिकॉर्ड हैदराबाद के ही नाम
इसके जवाब में बता दें कि ऐसा नहीं हुआ है. आईपीएल के पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर 94, 100, 105 नहीं बल्कि 125 रन है. यह उपलब्धि भी हैदराबाद टीम ने ही हासिल की है. उसने 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मैच में पावरप्ले में बगैर विकेट गंवाए 125 रन जड़ दिए थे.
इसके बाद दूसरा बड़ा स्कोर भी हैदराबाद के ही नाम है. पिछले ही यानी 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक मैच में रनों का अंबार लगाते हुए पावरप्ले में 107 रन ठोक दिए थे. तब भी कोई विकेट नहीं गंवाया था.
IPL में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर
125/0 - हैदराबाद Vs दिल्ली, 2024
107/0 - हैदराबाद Vs लखनऊ, 2024
105/0 - कोलकाता Vs बेंगलुरु, 2017
100/2 - चेन्नई Vs पंजाब, 2014
94/1 - हैदराबाद Vs राजस्थान, 2025*
93/1 - पंजाब Vs कोलकाता, 2024
सनराइजर्स राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.