scorecardresearch
 

Venkatesh Iyer: 'जरूरी नहीं कि हर मैच में परफॉर्म करूं...', 24 करोड़ी IPL खिलाड़ी ने आलोचकों को जमकर सुनाया

वेंकटेश अय्यर पहले दो मैच में केवल 9 रन बना पाए थे. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनका बल्ला खूब बोला. तूफानी पारी खेलने के बाद वेंकटेश अय्यर ने आलोचकों को खरी-खरी सुनाई है.

Advertisement
X
Venkatesh Iyer (Photo-PTI)
Venkatesh Iyer (Photo-PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रनों से हरा दिया. 4 अप्रैल (गुरुवार) को ईडन्स गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स को जीत के लिए 201 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 16.4 ओवर्स में 120 रनों पर ढेर हो गई.

Advertisement

वेंकटेश ने पलट दिया पूरा मैच...

कोलकाता नाइट राइडर्स की इस शानदार जीत में उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर की अहम भूमिका रही. वेंकटेश ने 7 चौके और तीन छक्के की मदद से महज 29 बॉल पर 60 रन बनाए. वेंकटेश इस मुकाबले से पहले उतने लय में नहीं दिखे थे और वो पहले दो मैच में केवल 9 रन बना पाए थे. लेकिन हैदराबाद की टीम के खिलाफ उनका बल्ला खूब बोला.

तूफानी पारी खेलने के बाद वेंकटेश अय्यर ने आलोचकों को खरी-खरी सुनाई है. वेंकटेश का मानना है कि मोटी धनराशि मिलने का यह मतलब नहीं है कि उन्हें प्रत्येक मैच में बड़ा स्कोर बनाना होगा तथा उन्होंने कहा कि उनका ध्यान टीम के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन करने पर है. केकेआर ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके वेंकटेश को 23.75 करोड़ रुपये में फिर से अपनी टीम से जोड़ा था.

Advertisement

वेंकटेश अय्यर ने मैच के बाद कहा, 'मैं झूठ नहीं बोलूंगा, थोड़ा दबाव है. आप लोग इसको लेकर इतनी चर्चा कर रहे हैं. लेकिन (केकेआर में) सबसे अधिक धनराशि पाने वाला खिलाड़ी होने का मतलब यह नहीं है कि मुझे हर मैच में रन बनाने होंगे. यह इससे जुड़ा है कि मैं टीम के लिए कैसे मैच जीत सकता हूं और मैं क्या प्रभाव डाल सकता हूं. इसको लेकर दबाव नहीं है कि मुझे कितनी धनराशि मिल रही है या मैं कितने रन बना रहा हूं. मुझ पर इस तरह का दबाव कभी नहीं रहा.'

यह पूछे जाने पर कि क्या केकेआर में सबसे अधिक धनराशि पाने वाले खिलाड़ी होने का दबाव आखिरकार हट गया, वेंकटेश ने इस पर कहा, 'आप ही मुझे बताएं. मैं आईपीएल के शुरू से कह रहा हूं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको 20 लाख या 20 करोड़ मिल रहे हैं. मैं टीम का एक खिलाड़ी हूं जो टीम की जीत में योगदान देना चाहता है.'

वेंकटेश ने आगे कहा, 'कभी-कभी हमें मुश्किल परिस्थितियों का भी सामना करना होगा जहां मेरा काम कुछ ओवर खेलना होगा. और अगर मैं ऐसा करता हूं और रन नहीं बनाता हूं, तो भी मैंने अपनी टीम के लिए योगदान दिया. मेरी टीम सोची-समझी आक्रामकता पर विश्वास करती है. आक्रामकता का मूल अर्थ सकारात्मक इरादे दिखाना है. यह सकारात्मक, लेकिन सही इरादे दिखाने से जुड़ा है. आक्रामकता का मतलब हर गेंद पर छक्के लगाना नहीं है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement