Zaheer Khan vs Rishabh Pant: आईपीएल 2025 में मैच नंबर 40 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत और टीम के मेंटर जहीर खान के बीच बैटिंग ऑर्डर को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है. 22 अप्रैल 2025 को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान जहां लखनऊ के कप्तान पंत को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, जिससे वह स्पष्ट रूप से असंतुष्ट नजर आए.
इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. ऋषभ पंत की लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में उतरी दिल्ली ने 18वें ओवर में ही इसे चेज कर लिया.
लखनऊ की टीम दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी थी. एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने तूफानी शुरुआत भी की. दोनों ने 10 ओवर में करीब 90 रन जोड़ दिए थे. इसके बाद 10वें ओवर में ही एडेन मार्करम का विकेट गिरा. बल्लेबाजी के लिए निकोलस पूरन आए लेकिन कोई खास कमाल नहीं कर पाए. 12वें ओवर में पूरन (9) का विकेट गिरा.
लेकिन इसके बाद अब्दुल समद को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, जहां कमेंट्री पैनल में बैठे अनिल कुंबले और सुरेश रैना ने भी कहा कि समद की जगह पंत को आना चाहिए था. क्योंकि लखनऊ अच्छी स्थिति में थी और तेजी से रन बनाने की जरूरत थी. हालांकि, समद भी 14वें ओवर में आउट हो गए. इसके बाद लगा कि अब पंत आएंगे, पर वो नहीं आए. इसी ओवर में मिचेल मार्श का भी विकेट गिरा. फिर भी पंत नहीं आए. पंत ने तब डेविड मिलर और बाद में बदोनी को भेज दिया. जब दो गेंदों का खेल बचा तो पंत बल्लेबाजी के लिए आए और खाता भी नहीं खोल सके और मुकेश कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए.
Not against a Mukesh yorker 😮💨pic.twitter.com/ia7xWog9LZ
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 22, 2025
जैसे ही गेंद ऋषभ पंत की स्टंप्स से टकराई, वो गुस्से में पलटे और सीधे पवेलियन की तरफ चले गए. उनके चेहरे पर गुस्सा और नाराजगी साफतौर पर नजर आ रही थी. इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले और सुरेश रैना ने कमेंट्री करते हुए कहा- अब ये गुस्सा आउट होने का रिएक्शन था या फिर इतने नीचे बैटिंग पर आने का? लगता है कि वजह दूसरी है, यानी उन्हें बहुत देर से बल्लेबाजी के लिए भेजा गया.
embarassing from pant 🤢 https://t.co/pSTn3lkScf pic.twitter.com/snbPkwAIwl
— sᴜɢᴀʀ (@Sugar_Sai_Gill) April 22, 2025
कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा- अगर आप कम दबाव में खुलकर खेलने के लिए नीचे बैटिंग करने आना चाहते थे तो ठीक है, लेकिन इतनी देर से आना समझ से बाहर है. ऋषभ का जो गुस्सा दिख रहा है, उससे साफ लगता है कि कुछ गलत हुआ है. शायद वो ऊपर बल्लेबाजी करना चाहते थे. अब सवाल ये है कि ये फैसला उनका था, कोच जस्टिन लैंगर का था या मेंटर जहीर खान का? क्योंकि पंत का रिएक्शन देख कर तो लगता है कि उन्हें ये बिल्कुल पसंद नहीं आया.
सुरेश रैना ने बताया क्या हुआ मैदान में....
पंत को आउट होने के तुरंत बाद डगआउट में टीम के मेंटर जहीर खान से एनिमेटेड चैट भी काफी वायरल हुईं. देखने में ऐसा लगा कि पंत जहीर पर 19वें ओवर में भड़क रहे हों, तब लखनऊ के कप्तान पूरा पैड पहनकर डगआउट में बैठे थे और बैटिंग के लिए जाने का इंतज़ार कर रहे थे. उनका ये रिएक्शन किसी की नजर से छुपा नहीं. सुरेश रैना ने भी इसपर कमेंट करते हुए कहा कि ये बातचीत शायद पंत की बैटिंग पोजिशन को लेकर ही थी. रैना ने इसे लेकर ही कहा कहा- 20 ओवर का गेम है, विकेटकीपिंग भी करनी है, कप्तानी भी, और टीम को जिताना भी है. वो ये सारी बात जहीर खान से कर रहे थे. और शायद कह रहे थे, 'मैंने कहा था न, मुझे भेजो खेलने के लिए.