Lucknow Super Giants (LSG) vs Mumbai Indians (SRH) Highlights, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-16 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से हुआ. 5 अप्रैल (शुक्रवार) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12 रनों से रोमांचक जीत हासिल की. मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 204 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वो 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन ही बना सकी.
आवेश-शार्दुल ने की शानदार गेंदबाजी
देखा जाए तो इस मुकाबले के आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 22 रन बनाने थे, लेकिन तेज गेंदबाज आवेश खान ने मुंबई के मंसूबों पर पानी फेर दिया. आवेश ने उस ओवर में सिर्फ 9 रन दिए और हार्दिक पंड्या को परेशान करके रखा. उससे पहले पारी का 19वां ओवर शार्दुल ठाकुर ने डाला था, जिसमें केवल सात रन बने थे. वो ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट रहा. मुंबई इंडियंस की मौजूदा सीजन में यह चार मैचों में तीसरी हार रही. वहीं लखनऊ की इतने ही मैचों में ये दूसरी जीत रही.
ऐसा रहा मैच का आखिरी ओवर
पहली गेंद- 6 रन (हार्दिक पंड्या)
दूसरी गेंद- 2 रन (हार्दिक पंड्या)
तीसरी गेंद- 0 रन (हार्दिक पंड्या)
चौथी गेंद- 0 रन (हार्दिक पंड्या)
पांचवीं गेंद- 1 रन (हार्दिक पंड्या)
छठी गेंद- 0 रन (मिचेल सेंटनर)
टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 17 रनों के स्कोर तक 2 विकेट खो दिए. पहले इंग्लिश खिलाड़ी विल जैक्स (5) को आकाश दीप ने आउट किया. फिर दूसरे ओपनर रियान रिकेल्टन (10) को शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन रवाना किया. दो विकेट गिरने के बाद नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर पारी को मोमेंटम प्रदान किया. नमन और सूर्यकुमार के बीच तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की पार्टनरशिप हुई. नमन धीर 24 बॉल पर 46 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 4 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. नमन को स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी ने बोल्ड किया.
नमन धीर के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और 'इम्पैक्ट सब' तिलक वर्मा के बीच चौथे विकेट के लिए 66 रनों की पार्टनरशिप हुई. सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों पर 67 रन बनाए, जिसमें 9 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. आवेश खान ने सूर्यकुमार यादव को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. सूर्या के आउट होने के बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या से मुंबई को तूफानी बैटिंग की उम्मीद थी. हालांकि तिलक वर्मा बिल्कुल लय में नहीं दिखे, ऐसे में उन्होंने 19वें ओवर में रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया. तिलक ने 24 गेंदों पर 25 रन बनाए. इसके बाद आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या ने पूरी कोशिश की, लेकिन वो मैच को मुंबई के कब्जे में नहीं कर पाए. हार्दिक ने 16 बॉल पर नाबाद 28 रन बनाए, जिसमें दो चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा.
मुंबई इंडियंस का स्कोरकार्ड: (191/5, ओवर)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
विल जैक्स | कैच रवि बिश्नोई, बोल्ड आकाश दीप | 5 |
रियान रिकेल्टन | कैच रवि बिश्नोई, बोल्ड शार्दुल ठाकुर | 10 |
नमन धीर | बोल्ड दिग्वेश सिंह राठी | 46 |
सूर्यकुमार यादव | कैच अब्दुल समद, बोल्ड आवेश खान | 62 |
तिलक वर्मा | रिटायर्ड आउट | 25 |
हार्दिक पंड्या | नाबाद | 28* |
मिचेल सेंटनर | नाबाद | 2* |
विकेट पतन: 11-1 (विल जैक्स, 1.4 ओवर), 17-2 (रयान रिकेल्टन, 2.2 ओवर), 86-3 (नमन धीर, 8.1 ओवर), 152-4 (सूर्यकुमार यादव, 16.1 ओवर), 5-180 (तिलक वर्मा, 18.5 ओवर).
मार्श-मार्करम ने जड़े अर्धशतक... हार्दिक पंड्या का 'पंजा'
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ की टीम ने आठ विकेट पर 203 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत शानदार रही. मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने मिलकर पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवर्स में 69 रन कूटे. इसमें ज्यादा योगदान मिचेल मार्श का ही रहा, जिन्होंने 27 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की. मुंबई को पहली सफलता स्पिनर विघ्नेश पुथुर ने दिलाई, जिन्होंने मार्श को चलता किया. मार्श ने 9 चौके और दो छक्के की मदद से 31 बॉल पर 60 रन बनाए.
मिचेल मार्श और एडेन मार्करम के बीच पहले विकेट के लिए 76 रनों की पार्टनरशिप हुई. फिर हार्दिक पंड्या ने इनफॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन (12) को आउट कर दिया. कप्तान ऋषभ पंत का खराब प्रदर्शन जारी रहा और वो सिर्फ 2 रन बनाकर हार्दिक पंड्या का शिकार बने. पंत के आउट होने के समय लखनऊ का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन था.
इसके बाद आयुष बदोनी और एडेन मार्करम ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 51 रनों की पार्टनरशिप की. बदोनी ने चार चौके की मदद से 19 गेंदों पर 30 रन बनाए. बदोनी को तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने चलता किया. बदोनी के आउट होने के कुछ समय बाद मार्करम ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. हालांकि फिफ्टी जड़ने के कुछ देर बाद ही मार्करम विपक्षी टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या की गेंद पर पवेलियन चलते बने. मार्करम ने 38 बॉल पर 53 रन बनाए, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे.
अब्दुल समद (4) कुछ खास नहीं कर पाए और बड़ा शॉट मारने की कोशिश में ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या ने डेविड मिलर (27) और आकाश दीप (0) को आउट करके मैच में अपने पांच विकेट पूरे किए. मिलर ने आउट होने से पहले कुछ जबरदस्त शॉट्स लगाए, जिसके चलते टीम 200 का आंकड़ा छूने में सफल रही. हार्दिक पंड्या ने पहली बार टी20 मैच में पांच विकेट हॉल लिया है. मुंबई की ओर से विघ्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट और अश्विनी कुमार को भी एक-एक विकेट हासिल हुआ.
कप्तान के रूप में सर्वाधिक विकेट (IPL)
57- शेन वॉर्न
30- हार्दिक पंड्या
30- अनिल कुंबले
25- रविचंद्रन अश्विन
21- पैट कमिंस
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोरकार्ड: (203/8, 20 ओवर)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
मिचेल मार्श | कॉट एंड बोल्ड, विघ्नेश पुथुर | 60 |
एडेन मार्करम | कैच नमन, बोल्ड हार्दिक पंड्या | 53 |
निकोलस पूरन | कैच दीपक चाहर, बोल्ड हार्दिक पंड्या | 12 |
ऋषभ पंत | कैच कॉर्बिन बॉश, बोल्ड हार्दिक पंड्या | 2 |
आयुष बदोनी | कैच रिकेल्टन, बोल्ड अश्विनी कुमार | 30 |
डेविड मिलर | कैच नमन, बोल्ड हार्दिक पंड्या | 27 |
अब्दुल समद | कैच नमन, बोल्ड ट्रेंट बोल्ट | 4 |
शार्दुल ठाकुर | नाबाद | 5* |
आकाश दीप | कैच सेंटनर, बोल्ड हार्दिक पंड्या | 0 |
आवेश खान | नाबाद | 2* |
विकेट पतन: 76-1 (मिचेल मार्श, 6.6 ओवर), 91-2 (निकोलस पूरन, 8.5 ओवर), 107-3 (ऋषभ पंत, 10.4 ओवर), 158-4 (आयुष बदोनी, 15.5 ओवर), 173-5 (एडेन मार्करम, 17.5 ओवर), 182-6 (अब्दुल समद, 18.3 ओवर), 200-7 (डेविड मिलर, 19.4 ओवर), 200-8 (आकाश दीप, 19.5 ओवर)
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते इस मुकाबले में खेलने नहीं उतरे. रोहित शर्मा को घुटने में चोट लग गई. रोहित की जगह राज अंगद बावा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. उधर लखनऊ सुपर जायंट्स ने एम. सिद्धार्थ के स्थान पर तेज गेंदबाज आकाश दीप को अपनी प्लेइंग-11 में शामिल किया.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, आवेश खान.
इम्पैक्ट सब: रवि बिश्नोई
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: विल जैक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज अंगद बावा, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विघ्नेश पुथुर.
इम्पैक्ट सब: तिलक वर्मा
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने छह और मुंबई इंडियंस ने एक मैच में जीत हासिल की. पिछले आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दोनों ही मैचों में मुंबई इंडियंस को पराजित किया था.
लखनऊ और मुंबई के बीच H2H
कुल मैच: 7
मुंबई जीता: 1
लखनऊ जीता: 6