इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-13 में आज (1 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले में ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करेंगे. वहीं श्रेयस अय्यर के कंधों पर पंजाब किंग्स की बागडोर होगी.
दोनों टीमों ने जीते थे अपने पिछले मैच
यानी यह मुकाबला आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे (ऋषभ पंत) और दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी (श्रेयस अय्यर) के बीच है. ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े. मौजूदा आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ एक विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि लखनऊ ने वापसी की और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को उसके घरेलू मैदान पर पांच विकेट से हराकर जीत का खाता खोला.
दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने इस सीजन अपना इकलौता मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 11 रनों से जीत हासिल हुई. आज होने वाले मुकाबले में ऋषभ पंत पर सबकी निगाहें होंगी, जो शुरुआती दो मैच में बल्लेबाज के तौर पर नाकाम रहने के बाद अपनी मोटी कीमत को सही साबित करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे. पंत शुरुआती दो मैच में शून्य और 15 रन की पारियां ही खेल पाए. पहली बार पंत का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) के अपने पूर्व कोच रिकी पोंटिंग से होगा जो इस सत्र में पंजाब किंग्स में शामिल हुए हैं.
ऋषभ पंत के उलट पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में हैं. श्रेयस ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 42 गेंद पर नाबाद 97 रन की मैच जिताने वाली पारी खेली थी. आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और वो इसी लय को जारी रखना चाहेंगे. शशांक सिंह ने भी पिछले सत्र की शानदार लय बरकरार रखी है. जबकि प्रियांश आर्य ने 23 गेंद में 47 रन बनाकर अपने आईपीएल करियर की धमाकेदार शुरुआत की.
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और 'इम्पैक्ट सब' के रूप में उतरे मध्यम गति के गेंदबाज विजयकुमार वैशाख ने पंजाब के लिए प्रभावी गेंदबाजी की है. अनुभवी भारतीय लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल पंजाब के स्पिन आक्रमण की अगुवाई करेंगे, जबकि ग्लेन मैक्सवेल से भी उम्मीद है कि वे अपना जलवा दिखाएंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स के पास निकोलस पूरन और मिचेल मार्श भी हैं, जो फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं.
अगर लखनऊ सुपर जायंट्स का मजबूत बल्लेबाजी क्रम बड़ा स्कोर खड़ा करता है तो रवि बिश्नोई पर जिम्मेदारी होगी कि वह अपनी प्रभावी लेग स्पिन से सफलता दिलाएं. उनके साथ लेग-स्पिनर दिग्वेश राठी भी हैं, जिन्होंने पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन सत्र में शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा था. मेजबान टीम के पास बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को खिलाने का विकल्प भी मौजूद है.
इकाना की पिच पर किसका दिखेगा जलवा?
इकाना स्टेडियम की पिच गेंदबाजों... विशेषकर स्पिनरों और धीमी गति के गेंदबाजों के अनुकूल रहती है और दोनों टीम के स्पिनर मैच के नतीजे में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के कॉम्बिनेशन में बदलाव की संभावना नही है. दोनों ही टीमें उन्हीं खिलाड़ियों के जा सकती हैं, जो टीम के पिछले मुकाबले में उतरे थे.
देखा जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें लखनऊ की टीम ने 3 और पंजाब किंग्स ने एक मैच जीता है. इकाना स्टेडियम में लखनऊ-पंजाब के बीच अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें दोनों को एक-एक जीत मिली.
लखनऊ Vs पंजाब H2H
कुल मैच: 4
लखनऊ जीता: 3
पंजाब जीता: 1
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग-11: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट: निकोलस पूरन (कप्तान), ऋषभ पंत, मिचेल मार्श, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई.
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, हरनूर सिंह, जोश इंगलिस, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहाल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, एरॉन हार्डी, मार्को जानसेन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन, हरप्रीत बराड़, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैशाक यश ठाकुर.
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हेंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बदोनी, आवेश खान, आकाश दीप, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, मोहसिन खान, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई.