scorecardresearch
 

IPL 2025 Mega Auction: IPL में पंजाब किंग्स के पर्स में सबसे ज्यादा रुपए, ये टीम सबसे 'गरीब'... 204 ख‍िलाड़‍ियों पर बरसेंगे करोड़ों रुपए

IPL 2025 Mega Auction: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रज‍िस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 577 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं. आईपीएल की मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होगी.

Advertisement
X
IPL 2025 Mega Auction Players list (Credit: IPL)
IPL 2025 Mega Auction Players list (Credit: IPL)

IPL 2025 Mega Auction : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का मंच सजकर है. इस बार यह मेगा नीलामी दो दिनों तक है. खिलाड़ियों की बोली सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को लगेगी. इस ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रज‍िस्टर्ड कराया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 577 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. यानी IPL ने इन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है.

Advertisement

इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं. ऐसे में प्लेयर्स पर पैसों की जमकर बरसात होना तय है. इस बार नीलामी में ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रव‍िचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ी उतरेंगे.

इन सभी ने भी खुद को 2 करोड़ रुपये में खुद को ल‍िस्ट किया है. जबकि विदेशी प्लेयर्स की लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, जेम्स एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, फाफ डु प्लेसिस जैसे स्टार शामिल हैं. ऐसे में देखना होगा कि कौन सबसे महंगे प्लेयर्स की लिस्ट में किसे पछाड़ता है.

स्टार्क ने 2 करोड़ में किया खुद को ल‍िस्ट

मिचेल स्टार्क जो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उनको 2024 में केकेआर ने 24.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर ऑक्शन में वापस आए हैं. 

Advertisement

मोहम्मद शमी पिछले साल नवंबर में हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेले हैं, उन्हें भी गुजरात टाइटन्स द्वारा रिटेन नहीं किया गया है. उन्होंने भी खुद को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खुद को रज‍िस्टर्ड किया है.

IPL नीलामी में कौन सी टीम बिगाड़ेगी खेल?

प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास अपनी टीम बनाने के लिए कुल 120 करोड़ रुपये का पर्स है. रिटेंशन के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) के पर्स में मेगा नीलामी में खर्च करने के लिए सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये बचे हैं. ऐसे में यही टीम है, जो बाकी फ्रेंचाइजी का खेल बिगाड़ सकती है. उसके पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पैसों की कोई कमी नहीं रहेगी. वो चाहे तो 50 करोड़ में भी एक प्लेयर को खरीद सकती है.

जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पर्स में 83 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पर्स में 73 करोड़, गुजरात टाइटन्स (GT) के पर्स में 69 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पास 69 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पर्स में 55 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास 51 करोड़, मुंबई इंडियंस (MI) के पर्स में 45 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास 45 करोड़ और राजस्थान रॉयल्स (RR) के पर्स में 41 करोड़ रुपये बाकी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement