scorecardresearch
 

IPL 2025, MI vs KKR Playing XI: सुनील नरेन की वापसी तय, हार्दिक पंड्या भी करेंगे बदलाव... ये हो सकती है मूंबई-कोलकाता की प्लेइंग 11 

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर भी सबकी निगाहें हैं. केकेआर की प्लेइंग 11 में एक बदलाव तय है. ऑलराउंडर सुनील नरेन फिट हो चुके हैं और उनकी वापसी होगी.

Advertisement
X
Hardik Pandya (Photo- PTI)
Hardik Pandya (Photo- PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-12 में आज (31 मार्च) मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. मुकाबले में हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे, वहीं अजिंक्य रहाणे के कंधों पर केकेआर टीम की बागडोर रहेगी.

Advertisement

मुंबई को पहली जीत की तलाश, क्या होगी प्लेइंग-11?

पांच बार की चैम्पियन मुंबई को इस सीजन पहली जीत का इंतजार है. टीम को अब तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ दो मैच में हार झेलनी पड़ी है. उधर गत चैम्पियन केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हार झेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की थी.

मुंबई-कोलकाता के बीच होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी सबकी निगाहें हैं. केकेआर की प्लेइंग-11 में एक बदलाव तय है. ऑलराउंडर सुनील नरेन फिट हो चुके हैं और उनकी वापसी होगी. वहीं मुंबई इंडियंस कलाई के स्पिनर विघ्नेश पुथुर और इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स को मौका दे सकती है. विघ्नेश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू पर 3 विकेट लिए थे. जैक्स भी उस मुकाबले में खेले थे.

Advertisement

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल सीजन की शुरुआत लगातार हार के साथ करना कोई नई बात नहीं है. हालांकि अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए मुंबई को गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन और बल्लेबाजों से निरंतरता की आवश्यकता होगी. टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा दोनों मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए. जबकि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन भारतीय पिचों पर अभी तक लय हासिल नहीं कर सके हैं.

सूर्यकुमार-हार्दिक पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी

सूर्यकुमार यादव गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 48 रन बनाकर फॉर्म में लौटते दिख रहे थे लेकिन यह पारी वैसी नहीं थी, जिसके लिए भारतीय टी20 कप्तान को पहचाना जाता है. कोलकाता के खिलाफ मैच में तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या से भी दमदार पारियों की उम्मीद रहेगी. टीम में लगातार बदलाव के कारण मुंबई इंडियंस सही कॉम्बिनेशन की तलाश में है. जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति भी मुंबई इंडियंस को खल रही है.

उधर अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में केकेआर के पास अपेक्षित ताकत है. इस टीम के पास क्विंटन डिकॉक के रूप में बेहतरीन ओपनर है, जिन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी. टीम के बल्लेबाजी क्रम में रहाणे, वेंकटेश अय्यर, सुनील और अंगकृष रघुवंशी शामिल हैं.

रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल के रूप में केकेआर के पास डेथ ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं. जबकि टीम की गेंदबाजी भी उतनी ही आकर्षक है. हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्पेंसर जॉनसन के साथ मिलकर नई गेंद का मजबूत आक्रमण बनाते हैं. लेकिन केकेआर की असली ताकत उनके स्पिन आक्रमण में है, जिसमें सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं.

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 23 मैचों में जीत हासिल की. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने महज 11 मुकाबले जीते. पिछले सीजन में इस मैदान पर केकेआर ने मुंबई को 24 रनों से हराया था. यह वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल में केकेआर की पहली जीत थी.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विघ्नेश पुथुर.

फैंटेसी XI में ये होंगे बेस्ट: क्विंटन डिकॉक, वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल, ट्रेंट बोल्ट, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, दीपक चाहर.

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह.

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वॉड: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पावेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसोदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement