scorecardresearch
 

IPL 2025, Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस का बड़ा ऐलान... हार्दिक पंड्या की जगह नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ करेगी आगाज

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को कोलकाता में होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.

Advertisement
X
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या.
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या.

IPL 2025, Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को कोलकाता में होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.

Advertisement

आईपीएल के आगाज से ठीक पहले मुंबई इंडियंस (MI) फ्रेंचाइजी ने अपने ओपनिंग मैच के लिए नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. उन्होंने हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कमान सौंप दी है.

हार्दिक पंड्या ने खुद दी ये जानकारी

बता दें कि मुंबई को अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबले चेन्नई में ही होगा. इस मैच में पंड्या नहीं उतरेंगे. उन पर एक मैच का बैन लगा हुआ है.

दरअसल, पंड्या पर यह बैन पिछले सीजन में ही स्लो ओवर रेट के कारण रहा था. इसे इस सीजन के मुंबई टीम के पहले मैच में लागू किया गया है. हालांकि अगले मुकाबले से पंड्या एक बार फिर टीम की कमान संभाल लेंगे.

सूर्या को कप्तानी सौंपने की यह जानकारी खुद पंड्या ने ही दी है. उन्होंने हेड कोच महेला जयवर्धने के साथ 19 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान पंड्या ने कहा, 'सूर्या इस समय भारतीय टी20 टीम का कप्तान है. ऐसे में मेरी गैरहाजिरी में वही इसके (कप्तानी) लिए सही उम्मीदवार भी है.'

Advertisement

आखिरी बार 2023 में संभाली थी कप्तानी

आखिरी बार सूर्या ने 2023 सीजन में मुंबई टीम की कमान संभाली थी. तब रोहित शर्मा कप्तान थे और उनकी गैरहाजिरी में सूर्या ने मोर्चा संभाला था. यह मैच मुंबई ने जीता था, जिसमें सूर्या ने 25 गेंदों पर 43 रन जडे़ थे. इस मैच में रोहित बतौर इम्पैक्ट प्लेयर ओपनिंग करने उतरे थे और 13 गेंदों में 20 रन ही बना सके थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement