scorecardresearch
 

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए धमाल मचाएगा ये स्टार ऑलराउंडर, फिटनेस टेस्ट में हुआ पास

नीतीश कुमार रेड्डी  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह साइड स्ट्रेन की समस्या से उबर चुके हैं. नीतीश चोटिल होने के कारण जनवरी के बाद से कोई मैच नहीं खेल पाए हैं.

Advertisement
X
Sunrisers Hyderabad's Nitish Kumar Reddy. (AFP)
Sunrisers Hyderabad's Nitish Kumar Reddy. (AFP)

भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह साइड स्ट्रेन की समस्या से उबर चुके हैं. नीतीश चोटिल होने के कारण जनवरी के बाद से कोई मैच नहीं खेल पाए हैं.

Advertisement

नीतीश कुमार रेड्डी जल्द ही सनराइजर्स की टीम से जुड़ जाएंगे, जिसे अपना पहला मैच 23 मार्च को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेलना है.

आंध्र के इस 21 साल के क्रिकेटर ने अपना आखिरी मैच भारत की तरफ से 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के रूप में खेला था, लेकिन उन्होंने उस मैच में बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं की थी.

नीतीश ने चेन्नई में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले नेट्स पर अभ्यास किया था, लेकिन साइड स्ट्रेन के कारण वह उस मैच और पांच मैचों की सीरीज से बाहर हो गए थे.

नीतीश को पिछले साल खिलाड़ियों की नीलामी से पहले हैदराबाद की टीम ने छह करोड़ रुपये में बरकरार रखा था. उन्होंने आईपीएल के पिछले सत्र में 13 मैचों में 143 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे.

Advertisement

उन्होंने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी प्रभावित किया और मेलबर्न में चौथे टेस्ट में 114 रनों की साहसिक पारी भी खेली थी.

SRH स्क्वॉड -

ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा, अभिषेक शर्मा, अभिनव मनोहर, कामिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर, नीतीश कुमार रेड्डी, अथर्व तायडे, ब्रायडन कार्स, पैट कमिंस (कप्तान), राहुल चाहर, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट,एडम जाम्पा, जीशान अंसारी

Live TV

Advertisement
Advertisement