Lucknow pitch Controversy: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर 13 लखनऊ के 'भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम' में हुआ. 1 अप्रैल को हुए इस मैच पंजाब किंग्स की टीम ने 8 विकेट से और 22 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया. वहीं इस मुकाबले को हारकर लखनऊ टीम के मेंटर जहीर खान ने पिच को लेकर सवाल खड़े किए.
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटर जहीर खान ने इस मुकाबले के बाद कहा- ऐसा लगा जैसे विपक्षी टीम पिच तैयार करने के लिए अपने खुद के क्यूरेटर को लेकर आई हो. ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से जहीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मेरे लिए यहां थोड़ी निराशा हुई....
उन्होंने कहा- यह घरेलू मैच है और आईपीएल में आपने देखा है कि टीमें घरेलू मैदान का थोड़ा फायदा उठाने की कोशिश करती हैं. इस दृष्टिकोण से आपने देखा होगा कि क्यूरेटर वास्तव में यह नहीं सोच रहा था कि यह घरेलू मैच है, मुझे लगता है कि शायद ऐसा लग रहा था कि यह पंजाब किंग्स का क्यूरेटर था.
जहीर ने निराशा भरे अंदाज में कहा- हम इस पर विचार करेंगे, मेरे लिए यह एक नया सेट-अप है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह पहला और आखिरी मैच होगा, क्योंकि आप लखनऊ के फैन्स को भी निराश कर रहे हैं, वे यहां पहला घरेलू मैच जीतने की बहुत उम्मीदें लेकर आए हैं.
उन्होंने कहा- एक टीम के रूप में हम आश्वस्त हैं. हम स्वीकार करते हैं कि हम मैच हार गए हैं और हमें घरेलू मैदान में अपना प्रभाव छोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा. हमें अभी भी छह और मैच खेलने हैं और इस टीम ने अब तक के सेशन में जो भी थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है, दिखाया है कि हमारे पास आईपीएल को देखने के लिए सही दृष्टिकोण और मानसिकता है. आप जो उम्मीद कर सकते हैं वह है अलग सोच, संघर्ष, भूख और यही एक टीम के रूप में हमारी पहचान है.
Agli baar achhe se lautenge 💙 pic.twitter.com/EKCugROCRr
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 1, 2025
पिच को गलत तरीके से पढ़ने पर जहीर ने कहा- हम यही कह रहे हैं, क्यूरेटर जो कहेंगे, हम उसके हिसाब से चलेंगे. हम इसे बहाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. हमने पिछले सीजन में देखा है कि ऐसा नहीं है कि बल्लेबाजों को यहां संघर्ष नहीं करना पड़ता है, क्रिकेट में ये सब चलता रहता है, लेकिन जिस तरह से घरेलू टीम को सपोर्ट मिलना चाहिए, सभी को पता होना चाहिए कि लखनऊ में खेल रही यह हमारी घरेलू टीम है और हम उन्हें जिताने के लिए क्या कर सकते हैं? सभी का योगदान महत्वपूर्ण है. हम मैच जीतने का तरीका खोज लेंगे.
यहां तक कि एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने भी मैच के बाद की प्रस्तुति में स्वीकार किया कि उन्हें धीमी पिच की उम्मीद थी, जिसके कारण उन्होंने तेज गेंदबाज प्रिंस यादव की जगह स्पिनर एम सिद्धार्थ को उतारने का फैसला किया.
चोट के कारण लखनऊ की कमर टूटी...
वैसे चोटों के कारण लखनऊ की टीम के ऑप्शन लिमिटेड हो गए हैं. इसलिए LSG ने शायद ऐसी पिच को प्राथमिकता दी है, जो स्पिन के अनुकूल हो या कम से कम पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाजी आक्रमण को बेअसर कर दे. हालांकि, उन्होंने सिर्फ दो मुख्य तेज गेंदबाजो को मैदान में उतारा, जिसमें शार्दुल ठाकुर को अंतिम समय में शामिल किया गया, जबकि उनकी टीम में सिर्फ एक विदेशी तेज गेंदबाज शमर जोसेफ हैं.