scorecardresearch
 

IPL Teams Captain: आईपीएल में इन 4 टीमों को सेनापति की तलाश... कोहली-रहाणे पर हो सकती है बड़ी जिम्मेदारी

IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स ने अपने नए कप्‍तान का ऐलान कर दिया है. फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर को कमान सौंप दी है. मगर अब भी 4 टीमें ऐसी हैं, जिन्हें कप्तान की तलाश है. यह चारों टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली और केएल राहुल.
विराट कोहली और केएल राहुल.

IPL Teams Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) टीम ने अपने नए कप्‍तान का ऐलान कर दिया है. प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली इस पंजाब टीम ने श्रेयस अय्यर को कमान सौंप दी है. मगर अब भी 4 टीमें ऐसी हैं, जिन्हें कप्तान की तलाश है.

Advertisement

यह चारों टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) हैं. इन चारों फ्रेंचाइजी ने अब तक अपने कप्तानों का ऐलान नहीं किया है. फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि पंजाब फ्रेंचाइजी ने अपने नए कप्तान का ऐलान काफी अलग तरीके से किया है. उन्होंने यह ऐलान टीवी शो बिग बॉस के जरिए किया है. शो के होस्ट और एक्टर सलमान खान ने प्रोग्राम के जरिए पंजाब टीम के नए कप्तान का ऐलान किया. इस शो में सलमान खान के साथ बतौर मेहमान श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह नजर आए. 

श्रेयस ने पिछली बार कोलकाता को चैम्पियन बनाया

श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी की थी. उन्होंने शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली KKR टीम को एक दशक के बाद अपना तीसरा IPL खिताब दिलाया था. श्रेयस ने अपनी कप्तानी में दिल्ली टीम को 2020 IPL के फाइनल तक पहुंचाया था.

Advertisement

IPL 2024 में कोलकाता को चैम्पियन बनाने के बाद श्रेयस ने अपनी कप्तानी में मुंबई को दूसरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी दिलाई. वह रणजी और ईरानी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का भी हिस्सा थे. हालांकि केकेआर ने श्रेयस को रिटेन नहीं किया था.

इसके बाद श्रेयस अय्यर IPL मेगा ऑक्‍शन में उतरे, जहां पंजाब फ्रेंचाइजी ने 26.75 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर उन्हें खरीदा. आइए जानते हैं उन 4 टीमों के बारे में जिन्हें कप्तान की तलाश है. जानते हैं कि उन टीमों में कप्तानी के कौन-कौन दावेदार हैं...

कोलकाता को भी चाहिए नया कप्तान

डिफेंडिंग चैम्पियन KKR को कप्तान की तलाश है. पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर कप्तान थे, लेकिन वो अब पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे. अब कोलकाता टीम की कप्तानी को लेकर दो नाम सबसे आगे हैं. यह दोनों नाम अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर हैं. रहाणे इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी कर चुके हैं. वे अभी रणजी में मुंबई के कप्तान भी हैं. वेंकटेश काफी साल से केकेआर के साथ हैं.

दिल्ली की कमान संभालेंगे राहुल?

दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत अलग हो गए हैं. अब दिल्ली फ्रेंचाइजी नया कप्तान तलाश रही है. इसकी दावेदारी में केएल राहुल सबसे आगे हैं. वो इससे पहले लखनऊ सुपर जांयट्स और पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं. केएल राहुल के अलावा अक्षर पटेल भी दावेदार हैं, जो घरेलू क्रिकेट में गुजरात के कप्तान हैं. अक्षर को हाल ही में भारतीय टी20 टीम का उपकप्तान बनाया है.

Advertisement

कोहली फिर संभाल सकते हैं RCB को

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर ऑक्शन में भी नहीं खरीदा. अब इस टीम को भी सेनापति का इंतजार है. इसमें विराट कोहली और रजत पाटीदार का नाम सबसे आगे है. कोहली पहले भी बेंगलुरु की कमान संभाल चुके हैं. पाटीदार काफी समय से फ्रेंचाइज का हिस्सा हैं और हाल ही में मध्य प्रदेश को कप्तानी करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल तक ले गए थे.

इस टीम के कप्तान बनेंगे ऋषभ पंत

लखनऊ सुपर जायंट्स को भी इस बार कप्तान की तलाश है. पिछले सीजन में केएल राहुल ने कमान संभाली थी, जिन्हें रिलीज कर दिया. फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ रुपये की मोटी रकम चुकाकर ऋषभ पंत को खरीदा है. ऐसे में पंत को ही टीम का सेनापति भी बनाया जाना तय दिख रहा है. उनके अलावा निकोलस पूरन को भी इस फ्रेंचाइज की कमान संभालने के लिए दावेदार माना जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement