आईपीएल 2025 का आगाज आज (22 मार्च) से होना है. ऐसे में लीग के कुछ सबसे बड़े रिकॉर्ड टूटने की कगार पर हैं. ये रिकॉर्ड क्रिकेट के सूरमा तोड़ेंगे. रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाली इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल हैं. इनमें कई कीर्तिमान ये क्रिकेटर्स अपने-अपने फ्रेंचाइजी के लिए बनाएंगे.
यानी इस आईपीएल सीजन में कई रिकॉर्ड तोड़ने वाले मोमेंट तमाम क्रिकेट फैन्स को देखने को मिलेंगे. यहां कुछ प्रमुख कीर्तिमानों पर नजर डाल लेते हैं. जिन्हें अगले दो महीनों में हासिल किया जा सकता है.
यह टूर्नामेंट 65 दिनों तक खेला जाएगा और इसमें कुल 74 मुकाबले होंगे. आईपीएल 2025 सीजन 22 मार्च से चलकर 25 मई को फाइनल के साथ खत्म होगा. इस बार टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में होंगे. क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा. जबकि क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में होगा.
रिकॉर्ड 1: एमएस धोनी को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 19 रन की जरूरत है. वर्तमान में सुरेश रैना के पास 4687 रनों के साथ यह रिकॉर्ड है.
रिकॉर्ड 2: बुमराह को आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए छह और विकेटों की जरूरत है. अगर वह वहां पहुंचते हैं, तो वह लसिथ मलिंगा (170 विकेट) को पीछे छोड़ देंगे, जो एक दशक से अधिक समय से इस लिस्ट में टॉप पर हैं.
रिकॉर्ड 3: रवींद्र जडेजा IPL में CSK के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से आठ विकेट दूर हैं और वह ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ देंगे जो फ्रेंचाइजी के लिए 140 विकेट के साथ सूची में शीर्ष पर हैं.
रिकॉर्ड 4: इस सीजन में चार और 50 से अधिक स्कोर बनाने पर कोहली आईपीएल में सबसे अधिक फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच जाएंगे. वर्तमान में रिकॉर्ड फिलहाल डेविड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने लीग में 66 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं.
रिकॉर्ड 5: धोनी इस सीजन में छह और कैच या स्टम्प करते हैं, तो उनके विकेट के पीछे शिकारों की संख्या 200 हो जाएगी. वह पहले से ही सूची में टॉप पोजीशन पर काबिज हैं, जबकि दिनेश कार्तिक 182 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
रिकॉर्ड 6: रोहित जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके के खिलाफ पहले मैच में मैदान पर उतरेंगे तो वह आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. रोहित 600 चौके पूरे करने से सिर्फ एक बाउंड्री दूर हैं और ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे.
रिकॉर्ड 7: हिटमैन रोहित को आईपीएल 2025 में शिखर धवन (6769) को पीछे छोड़कर लीग में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 142 रनों की जरूरत है. कोहली 8004 रनों के साथ लिस्ट में टॉप पर हैं.
रिकॉर्ड 8: जडेजा इस सीजन में 41 रन बनाते ही आईपीएल में 3000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
रिकॉर्ड 9: जडेजा अगर इस सीजन में कम से कम पांच मैच खेलते हैं, तो वह आईपीएल में सीएसके के लिए दूसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. वह इस लिस्ट में फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं, उनसे आगे धोनी (234) और रैना (176) हैं. वह आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बनने से भी दस मैच दूर हैं.
रिकॉर्ड 10: कोहली अगर इस सीजन में छह मैच खेलते हैं तो वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. वह आरसीबी के अपने पूर्व साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ देंगे जिन्होंने 257 आईपीएल मैच खेले हैं.
रिकॉर्ड 11: आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए भुवनेश्वर कुमार को 3 और विकेट चाहिए. युजवेंद्र चहल (205) इस लिस्ट में टॉप हैं, जबकि पीयूष चावला (192) और ब्रावो (183) दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. सुनील नरेन (180) और आर अश्विन (180) भी उनसे बहुत पीछे नहीं हैं.