scorecardresearch
 

IPL 2025 Retention: क्लासेन पर धनवर्षा, पंत-श्रेयस के हाथ निराशा, धोनी-शमी की सबसे ज्यादा चर्चा... IPL रिटेंशन की 5 बड़ी बातें

आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है. नीलामी से पहले कुल 46 खिलाड़ी रिटेन हुए हैं. आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये होंगे. पंजाब ने सिर्फ दो खिलाड़ियों (शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह) को रिटेन किया है.

Advertisement
X
Heinrich Klaasen and Rishabh Pant
Heinrich Klaasen and Rishabh Pant

IPL 2025 Retention Players List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए मेगा नीलामी नवंबर के आखिरी या दिसंबर की शुरुआत में हो सकती है. आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले कुल 46 प्लेयर्स रिटेन हुए हैं. बता दें कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों के रिटेंशन की डेडलाइन 31 अक्टूबर रखी थी.

Advertisement

आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट में कुछ खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी. वहीं कुछ प्लेयर्स पर पैसों की बारिश हुई है. सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी फ्रेंचाइजीज ने अपने-अपने कोर ग्रुप को रिटेन किया है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स अब ऑक्शन में नई रणनीति के साथ उतरेगी. आरसीबी ने तीन और पंजाब ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है. आइए जानते हैं आईपीएल रिटेंशन की 5 बड़ी बातें...

♦ साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हेनरिक क्लासेन को सबसे ज्यादा 23 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया है. वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलसन पूरन इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे. कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया. निकोलस पूरन भी इतनी ही कीमत में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ बरकरार रहे हैं.

Advertisement

♦ रिटेंशन की एक बड़ी यह रही कि ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया. इन सभी ने आईपीएल के पिछले सीजन में अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी की थी. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब भी जीता था. अब ये चारों धुरंधर ऑक्शन में उतरेंगे. मोहम्मद शमी, ईशान किशन, मार्कस स्टोइनिस, जोस बटलर भी नीलामी में उतरेंगे. शमी की फिटनेस को देखते हुए शायद गुजरात टाइटन्स ने उन्हें बरकरार नहीं रखा है.

♦ उधर महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर अगले सीजन में खेलते नजर आएंगे. 43 साल के धोनी बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन हुए हैं. बता दें कि IPL के नए नियम के मुताबिक किसी भारतीय प्लेयर ने अगर 5 साल से ज्यादा समय के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. तो उसे अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा. ऐसे में धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बतौर अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर टीम के साथ बरकरार रखा है. भारत के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को भी राजस्थान रॉयल्स ने अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन हुए हैं.

♦ रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. रिंकू सिंह की आईपीएल 2024 में सैलरी 55 लाख रुपये थी, लेकिन अब उनकी सैलरी कई गुना बढ़ गई है. तेज गेंदबाजों मयंक यादव और मथीशा पथिराना को भी बंपर फायदा हुआ है. मयंक को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 करोड़ रुपये में, जबकि पथिराना को चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. मयंक और पथिराना की पिछली आईपीएल सैलरी 20-20 लाख रुपये थी.

Advertisement

♦ आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये होंगे. पंजाब ने नीलामी से पहले सिर्फ दो खिलाड़ियों (शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह) को रिटेन किया है. उधर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास पर्स में 83 करोड़ रुपये बचे हैं, जो दूसरा सर्वाधिक है. ऑक्शन में सबसे कम पर्स (41 करोड़) राजस्थान रॉयल्स के पास रहेगा.

IPL खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट

गुजरात टाइटन्स (GT)
- शुभमन गिल (16.5 करोड़)
- राशिद खान (18 करोड़)
- साई सुदर्शन (8.5 करोड़)
- शाहरुख खान (4 करोड़)
- राहुल तेवतिया (4 करोड़)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
- निकोलस पूरन (21 करोड़)
- मयंक यादव (11 करोड़)
- रवि बिश्नोई (11 करोड़)
- आयुष बदोनी (4 करोड़)
- मोहसिन खान (4 करोड़)

मुंबई इंडियंस (MI)
- हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़)
- सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़)
- रोहित शर्मा (16.30 करोड़)
- जसप्रीत बुमराह (18 करोड़)
- तिलक वर्मा (8 करोड़)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
- ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़)
- मथीशा पथिराना (13 करोड़)
- शिवम दुबे (12 करोड़)
- रवींद्र जडेजा (18 करोड़)
- महेंद्र सिंह धोनी (4 करोड़)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
- पैट कमिंस (18 करोड़)
- हेनरिक क्लासेन (23 करोड़)
- अभिषेक शर्मा (14 करोड़)
- ट्रेविस हेड (14 करोड़)
- नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़)

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
- विराट कोहली (21 करोड़)
- रजत पाटीदार (11 करोड़)
- यश दयाल (5 करोड़)

दिल्ली कैपिटल्स (DC)
- अक्षर पटेल (16.50 करोड़)
- कुलदीप यादव (13.25 करोड़)
- ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़)
- अभिषेक पोरेल (4 करोड़)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
- सुनील नरेन  (12 करोड़)
- रिंकू सिंह (13 करोड़)
- आंद्रे रसेल (12 करोड़)
- वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़)
- हर्षित राणा (4 करोड़)
- रमनदीप सिंह (4 करोड़)

पंजाब किंग्स (PBKS)
- शशांक सिंह (5.5 करोड़)
- प्रभसिमरन सिंह  (4 करोड़)

राजस्थान रॉयल्स (RR)
- संजू सैमसन (18 करोड़)
- यशस्वी जायसवाल  (18 करोड़)
- रियान पराग  (14 करोड़)
- ध्रुव जुरेल  (14 करोड़)
- शिमरॉन हेटमायर  (11 करोड़)
- संदीप शर्मा  (4 करोड़)

रिटेंशन के बाद सभी टीमों के बकाया पर्स
पंजाब किंग्स- 110.5 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 83 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स- 73 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स- 69 करोड़
 गुजरात टाइटन्स- 69 करोड़
 चेन्नई सुपर किंग्स- 55 करोड़
 कोलकाता नाइट राइडर्स- 51 करोड़
 सनराइजर्स हैदराबाद- 45 करोड़
 मुंबई इंडियंस- 45 करोड़
राजस्थान रॉयल्स- 41 करोड़

बीसीसीआई ने हाल ही में रिटेंशन को लेकर नए नियम जारी किए. इसके मुताबिक, एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है. यदि कोई टीम 6 से कम खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उस स्थिति में फ्रेंचाइजी को ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement